Patna Metro: अगले साल पटना में दौड़ेगी मेट्रो, ड‍िप्‍टी सीएम ने बता दी सटीक तारीख; कहां से कहां तक जाएगी?
Advertisement
trendingNow12535775

Patna Metro: अगले साल पटना में दौड़ेगी मेट्रो, ड‍िप्‍टी सीएम ने बता दी सटीक तारीख; कहां से कहां तक जाएगी?

Patna Metro Route: बिहार सरकार की तरफ से राज्य विधानसभा को दी जानकारी में बताया गया क‍ि पटना मेट्रो अगले साल 15 अगस्‍त से सेवाएं देना शुरू कर देगी. ड‍िप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करते हुए इस बारे में जानकारी दी.

Patna Metro: अगले साल पटना में दौड़ेगी मेट्रो, ड‍िप्‍टी सीएम ने बता दी सटीक तारीख; कहां से कहां तक जाएगी?

Patna Metro Launching Date: अगर आप पटना में रहते हैं या अक्‍सर वहां जाते हैं तो यह खबर सुनकर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, पटना मेट्रो अगले साल 15 अगस्‍त से आम आदमी के ल‍िए शुरू हो जाएगी. बिहार सरकार की तरफ से राज्य विधानसभा को दी जानकारी में बताया गया क‍ि पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्‍त) से अपनी सेवा देना शुरू कर देगी. ड‍िप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करते हुए इस बारे में जानकारी दी.

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का पहला चरण पूरा हो जाएगा

विधानसभा ने विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में 2023-24 फाइनेंश‍िय ईयर के ल‍िए दूसरा अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित क‍िया. विपक्षी सदस्यों ने समाज कल्याण विभाग की तरफ से योजनाओं के एग्‍जीक्‍यूशन में कथित अनियमितताओं को लेकर बाहर चले गए. चौधरी ने कहा, ‘32,506 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट का उपयोग राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की अलग-अलग योजनाओं के को लागू करने के ल‍िये क‍िया जाएगा. इस पैसे से पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट के पहले चरण को पूरा कर लिया जाएगा. पटना मेट्रो अगले साल 15 अगस्‍त से शुरू हो जाएगी.’

कई प्रोजेक्‍ट के विकास के लिए यूज होगा पैसा
उन्होंने कहा कि कैमूर जिले में ‘पर्यटक केंद्र’ के डेवलपमेंट सह‍ित पर्यटन विभाग से संबंधित कई प्रोजेक्‍ट के विकास के लिए भी इस पैसे को यूज क‍िया जाएगा. चौधरी ने कहा, ‘निधि का उपयोग सर्व शिक्षा अभियान (SSA), सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा (UEE), राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम, पीएम श्री योजना आदि के क्रियान्वयन के लिए किया जाएगा.’ इसके अलावा, इस निधि का उपयोग राज्य में कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए भी किया जाएगा.

शुरुआती चरण में दो कॉर‍िडोर शामिल
पटना मेट्रो के शुरुआती चरण में दो कॉर‍िडोर नॉर्थ-साउथ कॉर‍िडोर और ईस्‍ट-वेस्‍ट कॉर‍िडोर शामिल हैं. विधानसभा ने चालू वित्तीय वर्ष में खर्च के ल‍िए राज्य के समाज कल्याण विभाग की 3028 करोड़ रुपये की दूसरी सप्‍लीमेंट्री ड‍िमांड को भी ध्वनिमत से पारित क‍िया. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने 3028 करोड़ रुपये की विभागीय अनुपूरक मांग पर बहस का जवाब देते हुए विपक्षी दलों के आचरण की कड़ी आलोचना की.

पटना मेट्रो का रूट
पटना मेट्रो का कॉरिडोर टू पांच एल‍िवेट‍िड स्टेशनों से लैस होगा. इसमें पटलीपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकाड़ी. कुल 6.63 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला यह रूट यात्रियों के लिए सहज कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा. 

Trending news