Used Luxury Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कारों को खरीदने के लिए व्यक्ति को कम से कम 45 से 50 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे. इससे कम में कोई भी इन कंपनियों की नई कार नहीं आती है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति का 45 से 50 लाख रुपए खर्च करने का बजट ना हो तो वह क्या करें? उसके पास एक विकल्प यह हो सकता है कि वह पुरानी लग्जरी कार खरीद ले लेकिन इन कंपनियों की पुरानी कारें भी काफी महंगी मिलती हैं. ऐसे में आज हम आपको 15 लाख रुपये से कम की कुछ ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर 5 अगस्त 2022 को देखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2013 BMW X3 XDRIVE 20D कार की कीमत 11,54,099 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 71,065 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार सेकेंड ओनर है. इसका नंबर हरियाणा का है और यह दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है.


2014 Audi A3 35TDI PREMIUM कार की कीमत 13,54,399 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 91,557 किलोमीटर चली हुई है. इसमें भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से ही जुड़ा है. यह भी सेकेंड ओनर कार है. इतना ही नहीं, इसका नंबर भी हरियाणा का ही है. यह भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.


एक अन्य 2014 Audi A3 35TDI PREMIUM है, जिसके लिए 13,24,099 रुपये कीमत मांगी गई है. यह कुल 34,088 किलोमीटर चली है. इसमें भी डीजल इंजन है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली यह कार भी सेकेंड ओनर है. इसका नंबर यूपी का है. हालांकि, बिक्री के लिए यह भी दिल्ली में ही उपलब्ध है.


2014 Mercedes Benz C Class C 200 AVANTGARDE की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा है. इसके लिए 19,95,049 रुपये मांगे हैं. यह कुल 36,806 किलोमीटर चली है. इसमें डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसका नंबर यूपी का है लेकिन बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.


(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)



ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर