Top Things About Ola S1 Air: ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर- एस1 एयर को 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. S1 एयर की डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैटरी
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 एयर को तीन बैटरी पैक ऑप्शन- 2kWh, 3kWh और 4kWh में पेश किया था लेकिन जैसे ही कंपनी को मिड-ट्रिम के लिए ज्यादा बुकिंग मिली, उसने अन्य दो ऑप्शन को रोक दिया. अभी इसे 3kWh बैटरी पैक के साथ ही ऑफर किया जा रहा है. 


चार्जिंग और रेंज
3 kWh बैटरी पैक को घर पर चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं. यह 125 किमी तक की रेंज ऑफर करता है. S1 एयर में तीन अलग-अलग राइड मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं. एक रिवर्स मोड भी है. इको मोड में सबसे ज्यादा रेंज और स्पोर्ट्स में सबसे कम रेंज मिलती है.


पावर आउटपुट
इसका मोटर 3.6bhp और 6bhp आउटपुट देता है. ओला एस1 एयर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे और 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.


फीचर्स
इसमें 800×480 रेजोल्यूशन वाला 7-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड के लिए 10W स्पीकर, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं. इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट भी मिलेंगी.


हार्डवेयर
किसी भी आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ओला एस1 एयर में आधुनिक हार्डवेयर मिलते हैं, जैसे ऑल एलईडी लाइटिंग, (हेडलाइट और टेल लैंप), सीट के नीचे बड़ा 34 लीटर का स्टोरेज, ट्विन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर डुअल शॉक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स