Skoda Slavia Price Hike: स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुछ समय पहले ही मार्केट में नई स्लाविया प्रीमियम सेडान लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस कार की कीमत में इजाफा कर दिया है. स्कोडा स्लाविया की कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. इसके बाद स्लाविया की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 18.39 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने कार का बेस एक्टिव वेरिएंट लॉन्च किया है जो 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ आता है. ये नई कार 1.5-लीटर इंजन के साथ भी पेश की जाएगी जो मैनुअल और डीएसजी ट्रांसमिशन से लैस होगी, लेकिन कंपनी इसे 3 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाली है. स्कोडा स्लाविया 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल वेरिएंट 3 ट्रिम्स - एक्टिव, एंबिशन औैर स्टाइल में पेश किया गया है.


इस सेडान का इंटीरियर ताज़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये नई कार Skoda लाइन-अप में रैपिड की जगह लेगी. सेगमेंट में गर्मी बढ़ाने के लिए कंपनी ने बिल्कुल नई स्लाविया की फोटो, स्कैच और कुछ फीचर्स की जानकारी लागों को दी है. प्रिमियम मिडसाइज सेगमेंट की इस सेडान का इंटीरियर ताज़ा कॉन्सेप्ट वाला है जो सभी नई स्कोडा कारों में नई डिजाइन के साथ देखने को मिल रहा है. इसमें खास गोल एयर वेंट्स, कंट्रास्ट रंगों में अड़ी डेकोरेटिव पट्टियां और ऐसे ही कई नए पुर्जे शामिल हैं. इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्लाविया दूसरी कार है जिसे कुशक SUV के बाद पेश किया गया है.


ये भी पढ़ें : एंबेसेडर कार को भूल तो नहीं गए? नए अवतार वाली ये शानदार कार जल्द भारत में करेगी वापसी


कूपे जैसी रूपरेखा पर बनाया गया


भारतीय बाजार में नई स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, ह्यून्द वर्ना और मारुति सुजुकी सिआज जैसी सेडान से होने वाला है. स्कोडा स्लाविया का उत्पादन पुणे प्लांट में किया जा रहा है और इसे MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म को खासतौर पर भारतीय सड़कों के हिसाब से तैयार किया है. कार के अगले हिस्से में चौड़ी स्कोडा ग्रिल दी गई है जो पूरी अगले हिस्से को घेरती है, इसके अलावा पैने आकार के हैडलाइट्स के साथ एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. नई स्लाविया को कूपे जैसी रूपरेखा पर बनाया गया है और लंबे व्हीलबेस के साथ खास बैज दिए गए हैं.