Skoda Car Sales: साल 2022 कार कंपनियों के लिए बहुत बढ़िया रहा है, पैंसेजर्स व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 23% बढ़ी और 37.93 लाख यूनिट्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले किसी भी एक साल में 37.93 लाख यूनिट्स कारें नहीं बिकी थीं. साल 2022 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 15.76 लाख यूनिट (2021 के मुकाबले 16 प्रतिशत की ग्रोथ) बेचीं हैं. इसके साथ ही, यह देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी रही. लेकिन, एक कैलेंडर ईयर में ग्रोथ परसेंटेज के लिहाज से विदेशी कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने इसे पीछे कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कोडा ऑटो इंडिया ने साल 2022 में 125% की वृद्धि (2021 की तुलना में) दर्ज की. 2021 में कंपनी ने 23,858 कारें बेची थी जबकि 2022 में 53,721 यूनिट बेची हैं. इससे पता चलता है कि वॉल्यूम के मामले में मारुति के आगे स्कोडा ना के बराबर ही है लेकिन एक कैलेंडर ईयर में हुई ग्रोथ को परसेंटेज में देखें, तो इस मामले में यह काफी आगे है.


स्कोडा की दिसंबर 2022 में बिक्री


दिसंबर 2022 की कंपनी की कुल 4,788 कारें बिकीं जबकि दिसंबर 2021 में 3,234 यूनिट बिकी थीं. तो अगर सिर्फ दिसंबर महीने की बात की जाए तो दिसंबर में सालाना आधार पर मासिक बिक्री में 48% की वृद्धि हुई है.


स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र सॉल्क ने कहा, “हमारा ध्यान 2022 को हाई नोट पर क्लोज करने पर था. हम सभी को अपनी महत्वाकांक्षाओं को हासिल करने पर गर्व है. 2022 हमारे लिए हमेशा अविस्मरणीय वर्ष के रूप में रहेगा."


उन्होंने कहा, "हमने पिछले साल की तुलना में अपनी बिक्री को दोगुना कर दिया. हमने मासिक और त्रैमासिक बिक्री रिकॉर्ड बनाए, हमने अपने नेटवर्क को ज्यादा टचप्वाइंट के साथ विस्तारित किया है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं