Sushmita Sen New Car: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूप खरीदी है. उनकी मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूप ओब्सीडियन ब्लैक कलर की है, जिसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यानी, उन्हें इसके लिए दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा चुकाने (ऑन रोड कीमत के रूप में) पड़े होंगे. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्लैक एएमजी जीएलई 53 कूपे के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके उन्होंने 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' कैप्शन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुष्मिता सेन की नई कार का इंजन


मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूप, मर्सिडीज-बेंज एएमजी की एक हाई-परफॉर्मेंस लक्जरी एसयूवी है. यह स्टैंडर्ड जीएलई एसयूवी पर बेस्ड है लेकिन इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन, स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन और अग्रेसव स्टाइल है. AMG GLE 53 कूप में 3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 429bhp मैक्स पावर और 520 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 


इस बड़ी SUV के इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें इलेक्ट्रिक कंप्रेसर भी है, जो लो-एंड टॉर्क और एक्सेलरेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके अतिरिक्त, यह एएमजी-स्पेसिफिक फीचर्स, जैसे- स्पोर्ट्स सीट्स, स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आती है. 


सुष्मिता सेन की नई कार के फीचर्स


इस लक्ज़री SUV के केबिन में हेड-अप डिस्प्ले, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स तथा फोर-वे लम्बर सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा, इंटीरियर में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं