'रहना है तेरे दिल में' के फ्लॉप होने से बुरी तरह टूट गए थे आर माधवन, बोले- मैं हर मंदिर गया था लेकिन...
Advertisement
trendingNow12533013

'रहना है तेरे दिल में' के फ्लॉप होने से बुरी तरह टूट गए थे आर माधवन, बोले- मैं हर मंदिर गया था लेकिन...

 'रहना है तेरे दिल में' का आज भी बेशक खूब जिक्र होता है लेकिन जब ये रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. गोवा फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को लेकर आर माधवन ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्होंने हर मंदिर से प्रार्थना की थी.

'रहना है तेरे दिल में' के फ्लॉप होने से बुरी तरह टूट गए थे आर माधवन

इन दिनों गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) चल रहा है. जहां तमाम सेलिब्रेटिज भी पहुंचे हैं. इस दौरान साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम करने वाले एक्टर आर माधवन ने भी मीडिया से बातचीत की. वह अपनी फिल्म 'हिसाब बराबर' के प्रीमियर में पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने अपनी पॉपुलर फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह फिल्म के फ्लॉप होने से टूट गए थे. उन्होंने कई मंदिरों में फिल्म के लिए प्रार्थना की थी. 

'रहना है तेरे दिल में' की बेशक की काफी चर्चा होती हो. लेकिन जब ये रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस नंबर्स के हिसाब से फ्लॉप थी. फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी पर अगस्त 2024 में इसे री-रिलीज भी किया गया था.

फ्लॉप हो गई थी 'रहना है तेरे दिल में'
आर माधवन ने 'रहना है तेरे दिल में' को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि उनका दिल टूट गया था जब फिल्म शुरुआत में फ्लॉप हुई. मगर वह बाद में काफी खुश हुए जब उन्हें पता चला कि ये एक क्लासिक फिल्म बन चुकी है. उन्हें अब बहुत अच्छा लगा जब 25 साल बाद फिल्म दोबारा रिलीज हुई.

फिल्म के लिए हर मंदिर गए थे
आर माधवन ने कहा, 'जब ये पहले रिलीज हुई तो चली नहीं थी और ये फ्लॉप फिल्म बन गई थी. मुझे आज भी याद है कि मेरा दिल एकदम टूट गया था. मैंने हर मंदिर में फिल्म के लिए कामना की थी. लेकिन जब ये नहीं चली तो दिल के टुकड़े टुकड़े हो गए. फिर मुझे लगा कि जो किस्मत में होता है वो तो होगा ही. मेरे लिए जरूर कोई बड़ी स्टोरी होगी. लेकिन जब 25 साल बाद ये दोबारा रिलीज हुई तो इसने पहले से ज्यादा कमाई की. ये देखकर हम सब काफी खुश थे.'

शुभमन गिल पर आ गया है प्रज्ञा जयसवाल का दिल, नाम सुनते ही हो गए एक्ट्रेस के गाल लाल, बोलीं- बना दो जोड़ी

 

दीया मिर्जा थीं साथ
'रहना है तेरे दिल में' साल 2001 में रिलीज हुई थी जिसे वाशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में माधवन के अपोजिट दीया मिर्जा थीं. इसी फिल्म से माधवन और दीया ने बॉलीवुड डेब्यू भी किया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news