नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) की अप्रैल में कुल बिक्री 12.57 प्रतिशत बढ़कर 65,942 इकाई रही. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 58,577 मोटरसाइकिलें बेची थीँ. सुजुकी मोटरसाइकिल ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 9.25 प्रतिशत बढ़कर 57,072 इकाइयों पर पहुंच गई. एक साल पहले अप्रैल में उसने घरेलू बाजार में 52,237 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) देवाशीष हांडा ने कहा, "वाहन उद्योग में सुस्त रुख को देखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल की नए वित्तीय वर्ष में शानदार शुरुआत हुई है और हम 2019-20 में एक मजबूत प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. हमारा लक्ष्य 10 लाख इकाई बेचने का है."