Tata Altroz CNG बढ़िया या Maruti Baleno CNG? बुक करने से पहले जान लें जरूरी बातें
Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही Altroz CNG लॉन्च करने वाली है, इसके लिए 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई है. बाजार में इसका मुकाबला Maruti Baleno CNG से रहेगा.
Altroz CNG Vs Baleno CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही Altroz CNG लॉन्च करने वाली है, इसके लिए 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई है. बाजार में इसका मुकाबला Maruti Baleno CNG से रहेगा. ऐसे में अगर आपके मन में यह कंफ्यूजन है कि इन दोनों में से आपके लिए कौनसी कार बेहतर होगी तो चलिए आपको इन दोनों के बारे में जानकारी देते हैं.
इंजन
Tata Altroz CNG में 1.2-लीटर NA इंजन मिलता है, जो 76bhp और 97Nm आउटपुट देता है, इसमें 5-स्पीड MT दिया गया है. इसके सिर्फ पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है लेकिन सीएनजी वेरिएंट में नहीं है. अल्ट्रोज सीएनजी के माइलेज की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं, Maruti Baleno CNG में भी 1.2-लीटर NA इंजन मिलता है, जो 76.4bhp और 98.5Nm आउटपुट देता है, इसमें भी 5-स्पीड MT ही आता है. इसके सीएनजी में भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है. बलेनो सीएनजी का माइलेज 30.61 km/kg तक का है.
फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज में सनरूफ ऑफर की जाएगी. लीक हुई जाकारी के अनुसार, Altroz CNG छह वेरिएंट्स- XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) में उपलब्ध होगी. कुल 6 ट्रिम्स में से तीन– XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) में वॉयस असिस्ट के साथ सनरूफ दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Altroz CNG में 210 लीटर का बेस्ट-इन-क्लास बूट स्पेस होगा.
Altroz CNG में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स होंगी. इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, रियर एयर कंडीशन वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर्ड फोल्डेबल ओआरवीएम, फ्रंट तथा रियर यूएसबी पोर्ट और क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा.
वहीं, Maruti Baleno CNG में आपको सनरूफ नहीं मिलेगी. इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स (फ्रंट), रियर विंडोज आदि जैसे कई फीचर्स होंगे.
कीमत
उम्मीद की जा रही है कि Tata Altroz CNG की कीमत 7.50 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये तक हो सकती है. दरअसल, अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, Maruti Baleno CNG की कीमत 8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स