Tata Motors Sales: टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में 1.62 फीसदी घटकर 74,973 यूनिट पर आ गई, इसकी तुलना में कंपनी ने पिछले साल समान महीने (मई 2022) में 76,210 यूनिट बेची थीं. टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में हुई गिरावट का कारण इसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री की गिरावट है क्योंकि इसके अलावा कंपनी की यात्री वाहन बिक्री में तो बढ़तरी देखी गई है. कंपनी ने कहा कि मई में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 28,989 यूनिट रह गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 2 प्रतिशत घटी और घटकर 73,448 यूनिट रही गई, जो एक साल पहले समान महीने (मई 2022) में 74,755 यूनिट थी. कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहन बिक्री (कारों की बिक्री) 6 प्रतिशत बढ़ी है और इसके साथ ही 45,878 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल मई (2022) में 43,341 यूनिट थी. इसके साथ ही, यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री (अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित) 66 प्रतिशत बढ़कर 5,805 यूनिट पर पहुंच गई, जो बीते साल समान अवधि में 3,505 यूनिट थी.


नंबर-1 रही मारुति सुजुकी
कार बिक्री के मामले में मई में भी मारुति सुजुकी नंबर-1 रही, इसकी थोक बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 यूनिट हो गई. पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 यूनिट बेची थी. घरेलू बाजार में भी कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया है, मई 2023 में कंपनी की घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल समान महीने (मई 2022) में यह 1,34,222 यूनिट थी. घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी और 1,43,708 यूनिट हो गई. पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 यूनिट थी.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें