Tata Punch Camo Edition Launch: टाटा मोटर्स ने पंच कैमो एडिशन (Tata Punch Camo Edition) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है. इसके रेगुलर मॉडल को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब मॉडल की पहले वर्षगांठ पर कंपनी ने पंच कैमो एडिशन लॉन्च किया है. टाटा पंच कैमो एडिशन के एक्टीरियर की बात करें तो इसमें आपको डुअल-टोन कलर ऑप्शन (पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट) सिल्वर स्किड प्लेट्स, फ्रंट फेंडर पर कैमो बैजिंग और 16-इंच 'चारकोल' अलॉय व्हील्स के साथ नया फॉलीज ग्रीन पेंटजॉब मिलता है. इसके अलावा, फॉग लाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइट्स भी मिलते हैं. हालांकि, मॉडल में रूफ रेल्स नहीं मिलती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा पंच कैमो एडिशन के इंटीरियर में मिलिट्री ग्रीन इंसर्ट मिलते हैं. इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कैमो एडिशन में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसे MT और AMT, दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया गया है और इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाटा पंच कैमो एडिशन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं.


Tata Punch Camo Edition के सभी वेरिएंट की कीमतें (एक्स शोरूम)


-- Punch Camo Edition Adventure MT: 6.85 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Adventure AMT: 7.45 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Adventure Rhythm MT: 7.20 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Adventure Rhythm AMT: 7.80 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Accomplished MT: 7.65 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Accomplished AMT: 8.25 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Accomplished Dazzle MT: 8.03 लाख रुपये


-- Punch Camo Edition Accomplished Dazzle AMT: 8.63 लाख रुपये


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर