Tata Punch EV Testing: टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो एसयूवी- पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है. ऑल न्यू टाटा पंच ईवी इस त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च की जा सकती है. फिलहाल, इसे आधिकारिक डेब्यू से पहले एक बार फिर से रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लेटेस्ट स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि टाटा पंच ईवी में आईसीई मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स होंगे. इसके इंटीरियर में कई चीजें टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन के मामले में आगामी टाटा पंच ईवी काफी हद तक अपने आईसीई मॉडल के समान दिखेगी. कुछ मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे, जो ईवी स्पेसिफिक होंगे. हालांकि, यह बहुत से नए फीचर्स के साथ आएगी. इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (कर्व कॉन्सेप्ट के जैसा), 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, सभी चार व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, नए एयरोडायनेमिक अलॉय व्हील होंगे.


पंच ईवी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 25kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 250 से 300 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है. उम्मीद की जा सकती है कि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 60 बीएचपी जनरेट करेगी. इस सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है.


ऑल न्यू टाटा पंच ईवी इस त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च हो सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. इसके साथ ही, यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है. टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला Citroen eC3 से होगा.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स