Tata Punch को धूल चटाने आ रही Hyundai की ये छोटी सस्ती SUV, ये मिलेंगे फीचर्स!
Hyundai Micro SUV: Hyundai जल्द ही एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम AI3 है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Hyundai Ai3 माइक्रो SUV को 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा.
Hyundai Upcoming SUV: Hyundai जल्द ही एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम AI3 है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Hyundai Ai3 माइक्रो SUV को 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा. इसे शायद अगस्त 2023 में बाजार में उतारा जा सकता है. हालांकि, Hyundai ने अभी तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसे Grand i10 और Venue के बीच में प्लेस किया जाएगा. नई Hyundai Ai3 SUV का मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger से रहेगा.
नई Hyundai Ai3 माइक्रो SUV को K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसपर ग्रैंड i10 Nios को भी तैयार किया गया है. इसी प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जा रही Casper को भी तैयार किया गया है. इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 81bhp और 114Nm जनरेट करता है. इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया जा सकता है. मैनुअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन ऑफर होंगे. नई Hyundai माइक्रो SUV में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है, जो Venue और Kia Sonet में भी आता है.
उम्मीद है कि इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी का होगा. यह हुंडई कैस्पर से काफी अलग दिखेगी. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से मिलते-जुलते डिजाइन एलिमेंट्स होंगे. नई Hyundai Ai3 में सिग्नेचर Hyundai ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, आयताकार हेडलैंप यूनिट, H-शेप वाले टेल-लैंप और शार्क फिन एंटीना मिल सकता है.नई माइक्रो एसयूवी की लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी, जो कैस्पर (3.6 मीटर लंबी) से लंबी है.
सिर्फ प्लेटफॉर्म और इंजन ऑप्शन ही नहीं बल्कि यह केबिन और फीचर्स भी ग्रैंड i10 Nios के साथ साझा करेगी. यह Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट वाले 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक AC, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 6 एयरबैग सहित कई अन्य फीचर्स के साथ आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|