Tata Tiago EV and Toyota Flex Fuel car launch: 28 सितंबर का इंतजार ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. आज एक साथ दो धांसू गाड़ियां लॉन्च होने जा रही है. बुधवार (28 सितंबर) को टाटा मोटर्स देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी की टियागो पेट्रोल कार पर ही आधारित होगी. वहीं, दूसरी गाड़ी टोयोटा की है. जापान की वाहन निर्माता टोयोटा भारत में पहली फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली कार (Flex Fuel car in india) लाने जा रही है. फिलहाल इस गाड़ी की बिक्री ब्राजील में की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

300KM चलेगी टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी में Tigor EV वाला ही 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि टियागो ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी. टाटा मोटर्स ने बताया कि टियागो ईवी में one pedal drive, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. यह गाड़ी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करेगी. जिसके जरिए यह लगभग एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी. 


देश की पहली Flex Fuel कार
आज ही लॉन्च होने वाली Toyota की Flex Fuel कार एक साथ दो फ्यूल पर चल पाएगी. कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ E85 इथेनॉल पर चलने में सक्षम है. दरअसल, फ्लेक्स फ्यूल एक ऐसा इंजन होता है, जो पेट्रोल और इथेनॉल (Ethanol) के कॉम्बिनेशन पर काम कर सकता है. यह इंजन पेट्रोल और ईथनॉल के मिश्रण के अलावा, 100 फीसदी पेट्रोल और 100 फीसदी ईथनॉल पर भी चलने में सक्षम होता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर