नई दिल्ली: स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस फेस्टिव सीजन में Micro SUV Tata Punch लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा पंच को लॉन्च से पहले ही अलग-अलग कलर में कई जगह स्पॉट किया जा चुका है. Tata की H2X कॉन्सेप्ट पर आधारित पंच को कंपनी ने डीलरशिप पर भी भेजना शुरू कर दिया है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसे भारत में 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.


कम दाम में प्रीमियम फीचर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Punch को अगले महीने यानी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया, जिसमें डिजाइन समेत कई फीचर्स का खुलासा हुआ है. खबर आ रही है कि टाटा पंच में मल्टीपल राइडिंग मोड्स देखने को मिल सकते हैं, जो कि सस्ती कारों में देखने को नहीं मिलते हैं. लेकिन टाटा मोटर्स पंच की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस धांसू माइक्रो एसयूवी में ऐसे-ऐसे फीचर्स लेकर आ रही है, जो क्रेटा, सेल्टॉस और ब्रेजा के साथ ही टाटा की ही नेक्सॉन और अन्य कारों में दिखते हैं.


3 शानदार राइडिंग मोड्स


कार का फ्रंट लुक काफी हद तक टाटा सफारी और टाटा हैरियर से मिलता-जुलता हो सकता है. टाटा पंच में Tata Nexon की तरह Sport, City और Eco जैसे 3 राइडिंग मोड्स होंगे, जो हर टेरेन में लोगों के राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे, यानी चाहे शहरी सड़क हो या उबड़-खाबड़ रास्ते, सभी जगहों पर टाटा पंच लोगों का खास ख्याल रखेगी. साथ ही हर मोड में लोगों को अलग-अलग माइलेज मिलेगी. अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होंगे. पंच को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में एक और ऑप्शन बढ़ा, 22 मिनट में चार्ज करके चला सकेंगे 500KM


चमचमाते रंगों ने लुभाया ग्राहकों का दिल


पिछले दिनों टाटा पंच डुअल टोन कलर ऑप्शन में नजर आई. नई फोटो में गाड़ी को ऑरेंज-ब्लैक के कॉम्बिनेशन में देखा गया. साथ ही इसमें LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) और डुअल टोन अलॉय व्हील भी देखने को मिलते हैं, जिससे पता लगता है कि यह एसयूवी का टॉप वेरिएंट हो सकता है.


शानदार फीचर्स से लैस होगी SUV


टाटा पंच में LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, ब्लैक बम्पर, अंडरबॉडी और साइड क्लैडिंग दी गई है. कार में स्क्वायर व्हील आर्च, ब्लैक-आउट पिलर और फॉक्स रूफ रेल्स भी हैं. लीक तस्वीरों के मुताबिक यह कार एक बेहतरीन केबिन के साथ आएगा. डैशबोर्ड पर कई हाइलाइट्स हैं, और एक मोटी क्रोम स्ट्रिप है, जो पूरे डैशबोर्ड पर भी चलती है. नेक्सॉन की तरह डैशबोर्ड पर इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप एंड गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम वगैरह मिलने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.


LIVE TV