इस कार में 1, 2 या 6 नहीं बल्कि पूरे 10 Airbags हैं, साथ में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
Car Safety: लेक्सिस ने अपनी ईएस300एच (Lexus ES300h) लग्जरी सेडान में 1, 2 या 6 नहीं बल्कि 10 एयरबैग्स दे रखे हैं. इसके अलावा भी कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Car With 10 Airbags: कुछ समय पहले तक कार सेफ्टी पर ध्यान दिया जाता हो या ना दिया जाता हो लेकिन मौजूदा समय में ग्राहक कार सेफ्टी को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं, जो कि अच्छी बात है. भारत में फिलहाल सभी कारों में दो एयरबैग देने अनिवार्य हैं. इतना ही नहीं, भारत सरकार जल्द ही सभी कारों के लिए 6 एयरबैग को अनिवार्य कर सकती है. इससे कारों की में पैसेंजर्स की सेफ्टी को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
हालांकि, कुछ कार निर्माता खुद से ही कार सेफ्टी को बहुत गंभीरता से लेकर चलते हैं. लेक्सिस ऐसी ही कार निर्माता कंपनियों में से एक है. लेक्सिस ने अपनी ईएस300एच (Lexus ES300h) लग्जरी सेडान में 1, 2 या 6 नहीं बल्कि 10 एयरबैग्स दे रखे हैं. इसके अलावा भी कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. चलिए, पहले आपको बताते हैं कि इसमें मिलने वाले 10 एयरबैग्स को कहां-कहां प्लेस किया गया है.
इसमें दो फ्रंट एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), दो नी एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), दो फ्रंट साइड एयरबैग (दोनों ओर), दो रियर साइड एयरबैग (दोनों ओर) और दो कर्टेन शील्ड एयरबैग दिए गए हैं. इस तरह से सभी 10 एयरबैग को प्लेस किया गया है. बता दें कि Lexus ES300h की कीमत 62 लाख रुपये से 68.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. यह दो वेरिएंट Exquisite और Luxury में आती है.
अन्य सेफ्टी फीचर्स
-- एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
-- व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
-- हिल स्टार्ट असिस्ट
-- ऑटो लोकेशन के साथ टायर इन्फ्लेशन प्रेशर वार्निंग
-- सायरन, इंट्रूजन (ब्रेक-इन) सेंसर और टिल्ट सेंसर के साथ एंटी थेफ्ट सिस्टम
-- इम्पैक्ट सेंसिंग फ्यूल कट (इलेक्ट्रिक)
-- स्पीड लॉक फंक्शन के साथ पावर डोरलॉक
-- जाम प्रोटेक्शन और स्पीड कंट्रोल के साथ पावर विंडोज
-- इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स