नई दिल्लीः फ्रेस्को नामक नॉर्वे के एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने एक जानदार ईवी पेश की है जिसमें 8 लोगों के बैठने की क्षमता है और यक एक बार फुल चार्ज किए जाने पर 1,000 किमी तक चलती है. फ्रेस्को मोटर्स ने इससे पहले भी एक कॉप्सेप्ट कार पेश की थी जिसका नाम रेवेरी है और अब कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार का नाम फ्रेस्को एक्सएल है जो दिखने में भले ही एक स्टैंडर्ड कार जैसी दिखती है लेकिन काम ये एमपीवी वाला करती है.


यात्री इसके अंदर सो सकते हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कार को एक्सएल नाम संभावित रूप से इसके केबिन में मिलने वाली खूब सारी जगह के चलते रखा है. हालांकि कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार की जो फोटो शेयर की है उसमें कार का केबिन नहीं दिखाया गया है. ये जानकारी भी दी गई है कि कार की सीट्स इस तरह फोल्ड होती हैं कि इसका एक बिस्तर बन जाता है और यात्री इसके अंदर सो सकते हैं. कंपनी की मानें तो फ्रेस्को एक्सएल में 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स, 2-वे चार्जिंग पॉइंट और दमदार बैटरी पैक दिया गया है जो 1,000 किमी तक रेंज देता है.


ये भी पढ़ें : बहुत नजदीक है नई जनरेशन Mahindra Scorpio का लॉन्च, पूरी तरह नए अवतार में आएगी!


सिर्फ 2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार


फ्रेस्को ने अबतक इस कार की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया है और ऑर्डर भी लेने लगी है, इसकी कीमत 1,00,000 यूरो है जो इंडियन करंसी में करीब 86 लाख रुपये होते हैं. इस स्टार्टअप की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसके द्वारा शोकेस की गई कॉन्सेप्ट कार रेवेरी का प्रोडक्शन कभी शुरू ही नहीं हो पाया जिसे कंपनी ने 2019 में शोकेस किया था. दोवा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है और सिर्फ 2 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.