Maruti, Hyundai, Tata... सबकी कारें रह गईं पीछे, Kia की इस गाड़ी ने किया कमाल!
Car Export In April 2023: अप्रैल 2023 में भारत के कार निर्यात में गिरावट आई है. अप्रैल 2023 में कुल पीवी निर्यात 11.95 प्रतिशत घटकर 40,900 यूनिट रह गया. यह अप्रैल 2022 में निर्यात की गई 46,498 यूनिट से कम है.
Top 10 Car Exports April 2023: अप्रैल 2023 में भारत के कार निर्यात में गिरावट आई है. अप्रैल 2023 में कुल पीवी निर्यात 11.95 प्रतिशत घटकर 40,900 यूनिट रह गया. यह अप्रैल 2022 में निर्यात की गई 46,498 यूनिट से कम है. सालाना आधार पर ही नहीं, महीना-दर-महीना आधार पर भी निर्यात गिरा है. मार्च 2023 में 69,026 यूनिट कारों का निर्यात हुआ था, जिसकी तुलना में अप्रैल में कम निर्यात हुआ.
अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा निर्यात Maruti, Hyundai या Tata की किसी कार का नहीं हुआ बल्कि किआ की कार का हुआ है. निर्यात के मामले में नंबर-1 पर Kia Sonet रही है, जिसकी अप्रैल 2022 में 2,105 यूनिट का निर्यात हुआ था जबकि अप्रैल 2023 में 4,206 यूनिट का निर्यात हुआ है, इसके निर्यात में 99.81 प्रतिशत की YoY वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद अप्रैल 2023 में निर्यात के मामले में मारुति बलेनो दूसरे नंबर पर रही.
अप्रैल 2023 में मारुति बलेनो की 4,179 यूनिट का निर्यात हुआ, जो अप्रैल 2022 में हुए 495 यूनिट निर्यात की तुलना में 744.24 प्रतिशत अेधिक है. इसके निर्यात में सालाना आधार पर 3,684 यूनिट की वृद्धि हुई है. हुंडई वरना के निर्यात में भी अच्छी वृद्धि देखी गई है. अप्रैल 2022 में इसकी 1,513 यूनिट का निर्यात हुआ था, जिसकी तुलना में 162.59 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अप्रैल 2023 में निर्यात 3,973 यूनिट हो गया.
वहीं, चौथ नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही. हालांकि, अप्रैल 2022 में शिप की गई 4,165 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट का निर्यात 29.68 प्रतिशत घटकर 2,929 यूनिट्स रह गया. इसके बाद पांचवें नंबर पर Kia Seltos रही लेकिन इसके निर्यात में 46.73 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसकी 2,864 यूनिट का निर्यात हुआ जबकि अप्रैल 2022 में 5,376 यूनिट का निर्यात हुआ था.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स