इस सस्ती Bike के आगे सब मोटरसाइकिलें फेल! फिर बनी नंबर-1, खूब खरीद रहे लोग
Top Selling Bikes: जुलाई महीने में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, इसकी 2,38,340 यूनिट्स बिकी हैं, जो जुलाई 2022 में हुई बिक्री से ज्यादा है.
Best Selling Bikes: भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में तेजी देखी जा रही है. खासकर मोटरसाइकिलों की अच्छी बिक्री हो रही है. हालांकि, जुलाई में कुछ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है जबकि कुछ ने बढ़त भी हासिल की है. खैर, सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन हीरो मोटोकॉर्प ने ही बेचे हैं. इसकी बाइक ही सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. चलिए, बताते हैं कि जुलाई 2023 महीने में बिक्री के मामले में टॉप-5 बाइक्स कौन सी रही हैं.
टॉप-5 बाइक्स (जुलाई 2023)
भले ही इस साल जुलाई में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 13.8% गिरावट (सालाना आधार पर) दर्ज की गई हो लेकिन कंपनी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इसकी स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों के चार्ट में टॉप पर है. जुलाई में हीरो ने इसकी 2,38,340 यूनिट्स बेची हैं, जो जुलाई 2022 में हुई बिक्री की तुलना में कम है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही, जिसकी जुलाई 2023 में 1,31,920 यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले साल इसी महीने (जुलाई 2022) के दौरान जापानी बाइक निर्माता कंपनी ने शाइन की 1,14,663 यूनिट्स बेची थीं. यानी, इसकी बिक्री 15% बढ़ी है.
वहीं, बजाज ने जुलाई में पल्सर की 1,07,208 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 1,01,905 यूनिट का था. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5.2% की वृद्धि हुई है. इसके बाद हीरो की एचएफ डीलक्स रही.
हीरो एचएफ डीलक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 8.4% की गिरावट दर्ज की गई लेकिन फिर इसकी 89,275 यूनिट्स बिकी हैं, जिसके साथ यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. जुलाई 2022 में इसकी 97,451 यूनिट्स बिकी थीं. पांचवें नंबर पर Hero Passion रही, इसकी 47,554 यूनिट्स बिकी हैं.