Best Selling Bike-Scooter: फरवरी महीने में बाइक और स्कूटर्स की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. पिछले महीने में बिक्री 8,29,810 यूनिट रही, जो फरवरी 2022 में बेची गई 7,03,228 यूनिट्स से 1,26,582 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ थी. फरवरी 2023 में हीरो की एक सस्ती बाइक ने करीब 50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली. इस अकेली बाइक ने बाकी सभी बाइक्स और स्कूटर्स को पछाड़ दिया और देश की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर
1. हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडरएक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. फरवरी 2023 में इसकी 2,88,605 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले फरवरी 2022 में 1,93,731 यूनिट्स बिकी थीं. स्प्लेंडर ने इस तरह करीब 49 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इस बाइक की कीमत 72 हजार रुपये से शुरू होती है. 


2. दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा है. फरवरी 2023 में इसकी बिक्री 20.08 प्रतिशत बढ़कर 1,74,503 यूनिट्स पहुंच गई है. जल्द ही होंडा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है जो एक्टिवा स्कूटर का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकता है. 


3. बजाज पल्सर लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही है. इसकी बिक्री में 45.78 प्रतिशत का सुधार हुआ और फरवरी 2023 में इसकी 80,106 यूनिट्स बिकी हैं. पल्सर 220F को फिर से लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने अपनी पल्सर एनएस रेंज को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. 


4. फरवरी 2023 में एचएफ डीलक्स की बिक्री 25.86 प्रतिशत घटकर 56,290 यूनिट रह गई. यह लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. 


5. पांचवा पायदान टीवीएस जुपिटर स्कूटर का रहा है. फरवरी 2023 में TVS Jupiter की बिक्री 14.44 प्रतिशत बढ़कर 53,891 यूनिट हो गई. यह फरवरी 2022 में इसकी 47,092 यूनिट्स बिकी थी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे