Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ा दोपहिया निर्माता कंपनी है. भारत में हीरो मोटोकॉर्प दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे आगे है. कंपनी फ्यूल-एफिशिएंट बाइक्स से लेकर ऑफ-रोडिंग में सक्षम मोटरसाइकिलों (जैसे- Xpulse 200) तक की पेशकश करती है. इसके अलावा, कंपनी जल्द ही बाजार में कई अन्य प्रोडक्ट लाने की दिशा में काम कर रही है. हालांकि, आइए सितंबर 2022 में कंपनी की 3 सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Splendor


सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा हीरो स्प्लेंडर बेची हैं. यह हीरो के सबसे पुराने मॉडल्स में से एक है. हीरो स्प्लेंडर को उसके क्लीन डिजाइन और फ्यूल-एफिशिएंट होने के लिए जाना जाता है. भारत में यह हमेशा से ही ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. इसकी कीमत 71,176 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2022 में स्प्लेंडर की 2,61,081 इकाइयां बेची हैं. बिक्री में 6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. सितंबर 2021 में हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर की 2,46,009 यूनिट्स बेची थीं.


Hero HF Deluxe


सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल हीरो एचएफ डीलक्स है. यह 100cc के इंजन के साथ आती है. हीरो एचएफ डीलक्स कई वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 60,308 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं. सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स की 93,596 इकाइयाँ बेची हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स की 1,34,539 इकाइयां बेची थीं.


Hero Glamour


पिछले महीने हीरो की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल 125 सीसी कम्यूटर ग्लैमर रही. यह कई कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 78,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर की 38,266 इकाइयां बेची हैं. इसकी बिक्री में 42 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज हुई है. सितंबर 2021 में इसकी 26,866 इकाइयों की बिक्री हुई थी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर