Top 3 Best Selling MPVs: भारत में मल्टी-पर्पस व्हीकल्स (एमपीवी) काफी पॉपुलर हैं. इसका एक कारण यह हो सकता है कि एमपीवी में 5 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है यानी 5 से ज्यादा की सीटिंग कैपेसिटी होती है. अगर बीते अगस्त महीने के दौरान बिकी एमपीवी के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी बिकी है. इसके बाद, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ कैरेंस रही है. चलिए, आपको इनकी बिक्री के आंकड़ों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki Ertiga


पिछले महीने यानी अगस्त में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा रही है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी 9,314 यूनिट बिकी हैं जबकि अगस्त 2021 में 6,215 यूनिट बिकी थीं. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके साथ ही, इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है और यह सीएनजी पर 25km से ज्यादा का माइलेज देती है. 


Toyota Innova Crysta


अगस्त 2022 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा रही है. 2005 में लॉन्च होने के बाद से इनोवा और फिर इनोवा क्रिस्टा भारतीय बाजार में टोयोटा के लिए लगातार अच्छी बिक्री वाला प्रोडक्ट रही हैं. अगस्त 2022 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 6,036 इकाइयाँ बेची गईं, जिसमें 5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. पिछले साल इसी अवधि के दौरान जापानी कार निर्माता ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टास की 5,755 इकाइयां बेचीं थीं.


Kia Carens


तीसरे स्थान पर Kia Carens रही है, जिसने कंपनी की सेल्टोस और सॉनेट की तरह ही भारत में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. Kia Carens कार निर्माता की दूसरी MPV है. इससे पहले कंपनी ने Carnival लॉन्च की थी. अगस्त 2022 में Kia Carens की 5,558 इकाइयाँ बिकी हैं. इसकी YoY बिक्री वृद्धि की तुलना करने के लिए कोई डेटा नहीं है क्योंकि कैरेंस की बिक्री इसी साल शुरू हुई है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर