Top-5 Best Selling SUV: बीते सितंबर महीने के दौरान भारतीय बाजार में SUV की अच्छी बिक्री हुई है. Tata Nexon भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, जिसकी सितंबर 2023 में 15,325 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि सितंबर 2022 में इसकी 14,518 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Brezza रही, इसकी 15,001 यूनिट्स की बिक्री हुई है. गौरतलब है कि आमतौर पर हर महीने इन दोनों में से ही कोई ना कोई एसयूवी टॉप सेलिंग एसयूवी रहती है और सितंबर में नंबर-1 की पोजिशन Nexon ने हासिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनके बाद तीसरे नंबर पर Tata Punch रही. सेगमेंट में इसने मजबूत उपस्थिति बनाई हुई है. कुल 13,036 यूनिट्स की बिक्री के साथ सितंबर 2023 में यह तीसरे स्थान पर रही. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बाद, Hyundai Creta सितंबर 2023 में भारत की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के रूप में सामने आई. दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर ने Creta की 12,717 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 12,866 यूनिट से थोड़ी सी कम है.े


इन सभी के बाद पांचवें नंबर पर Hyundai Venue रही. सबकॉम्पैक्ट SUV Venue की कुल 12,204 यूनिट की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल आधार पर 11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है. 


सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी 


-- Tata Nexon- 15,325 यूनिट्स बिकीं
-- Maruti Brezza- 15,001 यूनिट्स बिकीं
-- Tata Punch- 13,036 यूनिट्स बिकीं
-- Hyundai Creta- 12,717 यूनिट्स बिकीं
-- Hyundai Venue- 12,204 यूनिट्स बिकीं