Best Selling Sedan Cars: सेडान सेगमेंट में सितंबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिक्री मारुति डिजायर की हुई है. पिछले महीने कंपनी ने डिजायर की 9,601 इकाइयों की बिक्री थी जबकि बीते साल की समान अवधि में इसकी सिर्फ 2,141 इकाइयों की बिक्री हुई थी. डिजायर ने सालाना आधार पर 7,460 यूनिट्स की वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है. सितंबर 2021 के मुकाबले सितंबर 2022 में इसकी बिक्री में 348.44% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है. हालांकि, मासिक आधार पर इसकी बिक्री कम हुई है. कंपनी ने अगस्त 2022 में डिजायर की 11,868 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो सितंबर में 19.10% गिर गई. लेकिन, इसके बाद भी यह सितंबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही. इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. यह लिस्ट की सबसे सस्ती सेडान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद Hyundai Aura दूसरी सबसे बिकने वाली सेडान रही. पिछले महीने इसकी 4,239 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसकी बिक्री में 48.11% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई है जबकि 3.17% की मासिक गिरावट रही. इसकी बाजार हिस्सेदारी 13.52 फीसदी रही. इनके बाद तीसरे नंबर पर होंडा अमेज सेडान रही. सितंबर 2022 महीने में होंडा अमेज की कुल 4,082 यूनिट्स की बिक्री हुई. अमेज की बिक्री में सालाना आधार पर 97.87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही, 19.43% की मासिक आधार पर भी वृद्धि देखी गई है.


सितंबर 2022 महीने में मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज के बाद बिक्री के मामले में टाटा टिगोर चौथे नंबर पर रही है. टाटा टिगोर की कुल 3,700 इकाइयों की बिक्री हुई. सालाना आधार पर टिगोर की बिक्री 183.74% बढ़ी है जबकि MoM वृद्धि 6.14% रही. इसी साल की शुरुआत में सेडान का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया गया था.


इनके बाद पांचवां नंबर होंडा सिटी का रहा. यह देश में काफी पॉपुलर सेडान कार है. सितंबर 2022 महीने में इसकी 3,420 इकाइयों की बिक्री हुई है, जो 2.15% की सालाना वृद्धि है. हालांकि, अगस्त 2022 के मुकाबले सितंबर 2022 में बिक्री 1.95% घट गई. हालांकि, होंडा सिटी अभी भी सेडान बाजार में 10.91% हिस्सेदारी रखती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर