Car Launches: साल 2022 कार निर्माता कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ है. इससे कार निर्माता कंपनियां काफी उत्साहित हैं और आने वाले साल 2023 के लिए कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना के साथ आगे आए हैं. साल 2023 कार निर्माता कंपनियों के लिए कैसा साबित होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन हम आपको बताने वाले हैं कि अगले साल कौन सी नई 24 कारें लॉन्च की जा सकती हैं. इनमें मारुति की तीन कारें, हुंडई की चार, टाटा की चार, महिंद्रा की तीन कारें, टोयोटा की दो कारें, किआ की दो कारें, होंडा की दो कारें, सिट्रोएन की दो कारें, निसान की एक कार और एमजी की एक कार शामिल है. चलिए, पूरी लिस्ट दिखाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति की आने वाली कारें


1. मारुति बलेनो क्रॉस
2. मारुति जिम्नी 5-डोर (नई जिप्सी)
3. नई मारुति एमपीवी


हुंडई की आने वाली कारें


4. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
5. नई हुंडई वरना
6. हुंडई एआई3 एसयूवी
7. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट


टाटा की आने वाली कारें


8. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
9. टाटा सफारी फेसलिफ्ट
10. टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक
11. टाटा पंच ईवी


महिंद्रा की आने वाली कारें


12. महिंद्रा थार 5-डोर
13. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस फेसलिफ्ट
14. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी


किआ की आने वाली कारें


15. न्यू-जनरेशन किआ कार्निवल
16. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट


टोयोटा की आने वाली कारें


17. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
18. टोयोटा एसयूवी कूपे


होंडा की आने वाली कारें


19. होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
20. होंडा सिटी फेसलिफ्ट


सिट्रोएन की आने वाली कारें


21. सिट्रोएन ईसी3
22. सिट्रोएन 7-सीटर यूवी


निसान और एमजी की आने वाली कारें


23. निसान एक्स-ट्रेल
24. एमजी एयर स्मॉल ईवी


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं