CNG Car Option: CNG कारें आम पेट्रोल डीजल कारों से कहीं ज्यादा माइलेज देती हैं साथ ही इनकी मेंटेनेंस का खर्च भी काफी कम होता है.
Trending Photos
CNG Car Option: CNG कारें आम पेट्रोल डीजल कारों से कहीं ज्यादा माइलेज देती हैं साथ ही इनकी मेंटेनेंस का खर्च भी काफी कम होता है. अगर आप भी नए साल पर एक सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही दमदार ऑप्शंस लेकर आए हैं जो ना सिर्फ किफायती हैं बल्कि फीचर पैक्ड भी हैं.
Maruti Swift
आप अगर किफायती कीमत में सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Maruti Swift आपके लिए एक जोरदार ऑप्शन हो सकती है. इसमें ग्राहकों को 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है. CNG मोड में ये कार 2900 rpm पर 101.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और 5700 rpm पर 51.3 kW या 69.75 पीएस की पावर जनरेट होगी. ये कार 1 kg cng में 32.85 किलोमीटर का माइलेज देती है. Maruti Swift की एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है.
Tata Punch
अगर आप किफायती कीमत में सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Tata Punch आपके लिए एक जोरदार ऑप्शन हो सकती है. इसमें ग्राहकों को 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है. सीएनजी वेरिएंट वाला इंजन 74.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 103 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 1 kg cng का इस्तेमाल करके 26.99 किलोमीटर का माइलेज देती है, Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 7.22 लाख रुपये है.
Hyundai Aura
अगर आप किफायती कीमत में सीएनजी कार अपने घर लाना चाहते हैं तो हुंडई ऑरा एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. इस कार में 197 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 68 bhp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 1 kg cng में 22 किलोमीटर का माइलेज देती है.इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपये है.
Maruti Celerio
मारुति की ये कार बजट रेंज में cng ऑप्शन की पेशकश करती है. अगर आप बजट सेगमेंट एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप मारुति सिलेरियो सीएनजी को घर ला सकते हैं. इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 55.92 bhp की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 1 kg cng में 34.43 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसी एक्स-शोरूम कीमत 6.73 लाख रुपये है.