Cars Launched With ADAS Under Rs 30 Lakh In 2023: हर गुजरते साल के साथ जैसे-जैसे कार खरीदने के निर्णयों में व्हीकल सेफ्टी का रोल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही कंपनियां ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ऑफर करने की ओर बढ़ने लगी हैं. इस साल यानी 2023 में कई एडीएएस वाली कारें लॉन्च हुई हैं. चलिए, ऐसी 7 कारों के बारे में बताते हैं, जो 30 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में एडीएएस के साथ लॉन्च हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MG Hector/Hector Plus Facelifts


एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस, दोनों को 2023 की शुरुआत में अपडेट करके लॉन्च किया गया. इनमें एसयूवी एडीएएस सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए. दोनों एसयूवी के फुल्ली लोडेड सेवी प्रो ट्रिम में एडीएएस दिया गया है.


Honda City Facelift


मार्च 2023 में अपडेटेड होंडा सिटी लॉन्च हुई, जिसमें ADAS दिया गया. पहले यह केवल होंडा सिटी हाइब्रिड तक ही सीमित था. अब होंडा सिटी को सेकंड-फ़्रॉम-बेस V वेरिएंट से ADAS दे दिया गया है.


Hyundai Verna Facelift


हुंडई वरना को 2023 की शुरुआत में जेनरेशन अपग्रेड दिया गया था. हुंडई ने इसके केवल दो वेरिएंट- SX (O) CVT और SX (O) टर्बो में  ADAS दिया है.


Honda Elevate


होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लेटेस्ट एंट्री है. इसमें ADAS सहित कुछ सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स हैं. होंडा ने इसके टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में ही ADAS दिया है.


Hyundai Venue And Venue N Line


हालांकि, फेसलिफ़्टेड Hyundai Venue और Hyundai Venue N Line को 2022 में लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने इन्हें 2023 में अपडेट करके ADAS से लैस कर दिया.


Kia Seltos Facelift


फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस को 2023 के मिड में पेश किया गया था. इसमें ADAS के 17 फीचर्स दिए गए हैं. इसके टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट में ADAS है.


Tata Harrier-Safari Facelifts


अक्टूबर 2023 में नई Tata Harrier और Tata Safari SUV पेश की गईं, इनमें कई अपडेट किए गए. दोनों में ADAS मिलता है. पहले केवल रेड डार्क एडिशन में मिलता था अब Adventure Plus A वेरिएंट में भी मिलता है.