इन Strong Hybrid Cars को बहुत पसंद कर रहे लोग, खूब हो रही बिक्री; Maruti रह गई पीछे
Strong Hybrid Cars: अब 22,389 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 2023 की पहली तिमाही में हाइब्रिड कारों की बिक्री सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. टोयोटा ने 83% बाजार हिस्सेदारी (18,584 यूनिट्स बिक्री के साथ) के साथ बाजार पर अपना दबदबा कायम रखा हुआ है.
Best Selling Strong Hybrid Cars: 2022 के दौरान भारत में 19,556 हाइब्रिड कारों की बिक्री हुई थी, जो किसी एक साल में हुई अभी तक की सबसे अधिक बिक्री थी. इसमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 57% बाजार हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान हासिल किया था, इसके बाद मारुति (35%) और होंडा (7%) का स्थान था. अब 22,389 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 2023 की पहली तिमाही में हाइब्रिड कारों की बिक्री सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. टोयोटा ने 83% बाजार हिस्सेदारी (18,584 यूनिट्स बिक्री के साथ) के साथ बाजार पर अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. इसकी इनोवा हाईक्रॉस सबसे ज्यादा बिकने वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल है.
अगर हम सिर्फ मई 2023 की बात करें तो जापानी वाहन निर्माता टोयोटा ने इनोवा और इनोवा हाईक्रॉस की 7,776 यूनिट्स, हाइराइडर की 3,090 यूनिट्स, कैमरी की 142 यूनिट्स और वेलफायर की 5 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा (दोनों स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और पेट्रोल वेरिएंट) की 8,877 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है. इनके बाद होंडा ने सिटी सेडान की 1532 यूनिट्स बेची हैं.
सबसे ज्यादा बिकने वाली स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड कारें (मई 2023)
1. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
3. टोयोटा हाइराइडर
4. होंडा सिटी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी बढ़त बनाए रखने के उद्देश्य से कोरोला क्रॉस पर आधारित एक नई 7-सीटर एसयूवी भी लाने की तैयारी कर रही है. इसका मुकाबला Mahindra XUV700 और Jeep Meridian से होगा. मॉडल के 2.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0L एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने की संभावना है.
इधर मारुति सुजुकी भी 5 जुलाई 2023 को एंगेज एमपीवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन में आएगी. यह मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ री-बैज टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस होगी. थ्री-रो फैमिली कार अपने डोनर मॉडल के साथ अपने फीचर्स और पावरट्रेन साझा करेगी.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें