Top Strong Hybrid Cars In India: भारत में हाइब्रिड कारें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अब हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कारों के साथ ज्यादा माइलेज देने का प्रयास कर रही हैं, जैसे कि टोयोटा और मारुति सुजुकी. बीते करीब एक साल में टोयोटा ने दो हाइब्रिड कारें (हाइराइडर और हाइक्रॉस) लॉन्च की हैं. इसके साथ ही, मारुति ने भी इन दोनों कारों पर बेस्ड अपने मॉडल लॉन्च किए हैं, जो क्रमश: ग्रैंड विटारा और इनविक्टो हैं. इनमें हाइराइडर और ग्रैंड विटारा लगभग 28kmpl तक का माइलेज देती हैं. इनके अलावा, होंडा भी सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन बेचती है. यह भी अच्छा माइलेज ऑफर करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MARUTI GRAND VITARA/TOYOTA HYRYDER


ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में डिजाइन के अलावा सब लगभग एक समान ही है. दोनों में 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन (अन्य ऑप्शन के अलावा) है. यह हाइब्रिड सेटअप 115bhp (संयुक्त पावर) देता है. इनमें eCVT गियरबॉक्स मिलता है. दोनों एसयूवी 27.97kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. दोनों में ऑल व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध हैं लेकिन उस वेरिएंट में हाइब्रिड सेटअप नहीं आता है.


HONDA CITY HYBRID


इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन दिया गया है. कंपनी दावा करती है कि होंडा सिटी हाइब्रिड 26.5 किमी/लीटर पेट्रोल तक का माइलेज दे सकती है. सिंगल फुल टैंक पर यह कार 1,000 किमी तक की रेंज देती है. इसका नॉन-हाइब्रिड वर्जन भी आता है. लेकिन, उसका माइलेज कम है.


TOYOTA INNOVA HYCROSS/MARUTI INVICTO


यह दोनों समान पावरट्रेन (हाइब्रिड वर्जन में) के साथ आती हैं. असल में मारुति इनविक्टो पूरी तरह से टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड कार है. यह मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बनी हैं. दोनों के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन आता है. इसमें ई-सीवीटी मिलता है. दोनों ही 23.24kmpl तक का माइलेज दे सकती हैं.