Toyota Best Selling Model: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के लिए फरवरी 2023 बिक्री के मामले में शानदार साबित हुआ है. कंपनी ने फरवरी 2022 में बेची गई 8,745 यूनिट् की तुलना में फरवरी 2023 में 15,267 यूनिट्स की बिक्री की. इस तरह टोयोटा ने 75 प्रतिशत की भारी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल टोयोटा हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसे मॉडल्स लॉन्च किए हैं. हालांकि इसका बेस्ट सेलिंग मॉडल एक ऐसी कार है, जो सालों से मार्केट में मौजूद है. यहां हम आपके लिए टोयोटा की कारों की बिक्री का चार्ट लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Toyota की बेस्ट सेलिंग कार


फरवरी में जहां टोयोटा हायराइडर कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार थी, वहीं फरवरी में गेम बदल गया है. पिछले महीने टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी 4,223 यूनिट्स बिकी हैं. यह मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित प्रीमियम हैचबैक है. इसकी कीमत 6.88 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज जैसी कारों के साथ रहता है. 


लिस्ट में दूसरे पायदान पर इनोवा रही है. इसके बाजार में अब दो मॉडल- हाईक्रॉस और क्रिस्टा शामिल हैं. फरवरी 2023 में इसकी बिक्री सालाना 3 प्रतिशत घटकर 4,169 यूनिट हो गई. हालांकि जनवरी 2023 में की तुलना में इनोवा की बिक्री में 192 प्रतिशत का सुधार हुआ. 


कंपनी की फॉर्च्यूनर की बिक्री भी शानदार रही है, जिसकी फरवरी 2023 में 3,426 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं 3,307 यूनिट्स के साथ Urban Cruiser Hyryder चौथे नंबर पर रही है. यह क्रेटा, ग्रैंड विटारा और सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देती है. 


Glanza - 4,223 यूनिट्स


Innova - 4,169 यूनिट्स


Fortuner - 3,426 यूनिट्स


Urban Cruiser Hyryder - 3,307 यूनिट्स


Camry - 67 यूनिट्स


Vellfire - 60 यूनिट्स


Hilux 2 - 15 यूनिट्स


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे