महंगी हो गई Toyota Hyryder, 60 हजार रुपये तक बढ़ी कीमत; ये रही नई प्राइस लिस्ट
Toyota Hyryder: टोयोटा ने जुलाई 2022 में ऑल-न्यू अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी पेश की थी. इस मिड साइज एसयूवी की कीमतों में इस साल फरवरी में पहली बार बढ़ोतरी की गई थी और अब एक बार फिर से इसकी कीमतों को बढ़ाया गया है.
Toyota Hyryder Price Hike: टोयोटा ने जुलाई 2022 में ऑल-न्यू अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी पेश की थी. इस मिड साइज एसयूवी की कीमतों में इस साल फरवरी में पहली बार बढ़ोतरी की गई थी और अब एक बार फिर से इसकी कीमतों को बढ़ाया गया है, जिससे यह और ज्यादा महंगी हो गई है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतों में 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
Toyota Hyryder की नई कीमतें
E वेरिएंट- 10.73 लाख रुपये (25,000 रुपये बढ़ी)
S वेरिएंट- 12.48 लाख रुपये (20,000 रुपये बढ़ी)
S AT वेरिएंट- Rs 13.68 लाख रुपये (20,000 रुपये बढ़ी)
G वेरिएंट- 14.36 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
G AT वेरिएंट- 15.56 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
V वेरिएंट- 15.91 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
V AT वेरिएंट- 17.11 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
V AWD वेरिएंट- 17.21 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
S Hybrid वेरिएंट- 16.21 लाख रुपये (60,000 रुपये बढ़ी)
G Hybrid वेरिएंट- 18.24 लाख रुपये (25,000 रुपये बढ़ी)
V Hybrid वेरिएंट- 19.74 लाख रुपये (25,000 रुपये बढ़ी)
S CNG वेरिएंट- 13.43 लाख रुपये (20,000 रुपये बढ़ी)
G CNG वेरिएंट- 15.31 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
जैसा कि आपने ऊपर लिस्ट में देखा कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतें 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये के बीच हैं जबकि सीएनजी वेरिएंट की कीमतें 13.43 लाख रुपये से 15.31 लाख रुपये के बीच हैं, यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 114बीएचपी पावर जनरेट करता है. इसमें ई-सीवीटी मिलता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 27.97 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. SUV में 100 bhp वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इसमें वैकल्पिक AWD आता है. इसके साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT का ऑप्शन है. इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आते हैं.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स