Toyota Land Cruiser 300: टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी देश के ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. हालांकि अब कंपनी एक और दमदार एसयूवी देश में ले आई है. कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी Toyota Land Cruiser 300 एसयूवी को पेश किया. इस फ्लैगशिप SUV की कीमत लगभग 2.17 करोड़ (एक्स-शोरूम) है और इसकी बुकिंग भारत में पहले से चल रही है. कंपनी ने इस एसयूवी की डिलिवरी भी भारत में शुरू कर दी है. कोल्हापुर के प्रतीक जाधव ने की पहली 2023 लैंड क्रूजर 300 की डिलिवरी ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन कारों जितना दमदार इंजन
टोयोटा एलसी 300 को विदेशी बाजारों में दो पावरट्रेन ऑप्शन 3.5-लीटर ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल और 3.3-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन में बेचा जाता है. हालांकि इंडिया में सिर्फ इसका डीजल इंजन लाया गया है. यह 305 बीएचपी और 700 एनएम जेनरेट करता है और इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. 


टोयोटा अपनी लैंड क्रूजर को 3 साल या 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ बेचती है. यह मॉड्यूलर TBGA-F प्लेटफॉर्म पर बैठता है. पुराने मॉडल की तुलना में एलसी 300 का कर्ब वेट 200 किलोग्राम कम किया गया है जबकि बेहतर सस्पेंशन टेक्नोलॉजी के साथ वेट डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाया गया है.


टोयोटा लैंड क्रूजर 300 का ग्राउंड क्लियरेंस 230 मिमी है. फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैम्प्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. भारत में नई टोयोटा लैंड क्रूजर को 5 कलर ऑप्शन में लाया गया है. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं