Challan: किस नियम को तोड़ने पर कटेगा कितने का चालान, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Traffic Rules: सड़क हादसों की घटनाओं को कम करने के लिए भारत सरकार की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. यातायात को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
Traffic Challan Fine List: सड़क हादसों की घटनाओं को कम करने के लिए भारत सरकार की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. यातायात को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, साल 2021 में देश भर में यातायात उल्लंघन के मामलों में 1,898.73 करोड़ रुपये के 1.98 करोड़ चालान काटे गए थे. यानी, यातायात नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप जानें-अनजानें में कभी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आपकी जेब पर बुरा असर पड़ सकता है. इसीलिए, आज हम आपको कुछ यातायात नियमों के उल्लंघन पर कटने वाले चालान और जुर्माने के बारे में बताने वाले हैं.
किस नियम के उल्लंघन पर कितने का जुर्माना?
-- बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर 1000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
-- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर वाहन चलाने पर 5000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
-- ओवरस्पीडिंग पर 2000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
-- नशे में कार चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माने और 6 महीने जेल भी प्रावधान है.
-- दूसरी बार नशे में कार चलाते पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये के जुर्माना का प्रावधान है.
-- बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये के जुर्माने और तीन महीने की जेल का प्रावधान है.
-- जुवेनाइल के गाड़ी चलाते पड़ने जाने पर अभिभावकों पर 25000 रुपये के जुर्माना का प्रावधान है.
-- बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपये के जुर्माना का प्रावधान है.
-- बिना आरसी के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर