Traffic Rules you must know: सड़क पर वाहन चलाते समय हमें अक्सर ट्रैफिक पुलिस वाले रोक लेते हैं. अगर हम नियमों के मुताबिक चल रहे हैं और गलत नहीं है तो हमें डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन दुर्भाग्य से, भारत में पुलिस की बदसलूकी के कई मामले हम सुनते रहते है. ऐसे समय में, एक वाहन चालक होने के नाते हमें अपने अधिकारों को जानना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको वाहन की चाबी निकालने से लेकर बाकी जरूरी नियमों के बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन डाक्यूमेंट्स को जरूर रखें साथ
कुछ जरूरी दस्तावेज है जो हमेशा आप को वाहन चलाते समय अपने साथ रखने चाहिए.
 Registration certificate (आरसी)
 Pollution under control  (पीयूसी) 
 Insurance document
 Driving licence


इन नियमों को जानना आपके लिए जरूरी
1. पुलिस अधिकारी को हमेशा अपनी वर्दी में होना चाहिए और अगर वह वर्दी में नहीं है तो आप उनसे पहचान पत्र मांग सकते हैं. अगर वह पहचान पत्र नहीं दिखाते तो आप भी अपने डॉक्यूमेंट दिखाने से मना कर सकते हैं.
2. अगर आप पर जुर्माना लगाया जाता है, तो यह आधिकारिक रसीद बुक या ई-चालान मशीन से आना चाहिए. यदि ऐसी कोई रसीद नहीं है, तो आप एक तौर पर रिश्वत दे रहे हैं.
3. अगर ट्रैफिक पुलिस आपके किसी भी दस्तावेज को जब्त करने का फैसला करती है, तो उसकी रसीद भी मांगें.
4. एक पुलिस अधिकारी आपकी अनुमति के बिना आपकी कार की चाबियां नहीं ले जा सकता. 
5. यदि आप गाड़ी के अंदर बैठे हैं तो पुलिस आपके वाहन को टो नहीं कर सकती.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर