TVS Sales In August 2023: टीवीएस मोटर देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. यह दशकों से भारतीय दोपहिया बाजार में उपलब्ध है. टीवीएस ने ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बनाई हुई है और हर महीने अच्छी संख्या में दोपहिया वाहन बेचती है. बीते अगस्त के महीने में टीवीएस की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखी गई लेकिन इसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. अगस्त में इसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़ी और 3,45,848 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो कि पिछले साल समान अवधि (अगस्त 2022) में 3,33,787 यूनिट्स थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहिया वाहन बिक्री बढ़ी


अगर इसकी केवल दोपहिया वाहन बिक्री को देखें तो अगस्त में यह 5 प्रतिशत बढ़ी और 3,32,110 यूनिट्स पर पहुंच गई जबकि अगस्त 2022 में कंपनी की दोपहिया वाहन बिक्री 3,15,539 यूनिट्स थी. टीवीएस ने बताया कि 'दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 7 प्रतिशत बढ़कर 2,56,619 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 2,39,325 यूनिट्स थी.' लेकिन, इसके बावजूद कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में गिरावट आई है. 


मोटरसाइकिल बिक्री घटी


टीवीएस के अनुसार, अगस्त में इसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री घटकर 1,53,047 यूनिट रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,57,118 यूनिट थी. इसकी कुल दोपहिया वाहन बिक्री बढ़ने के पीछे स्कूटर सेगमेंट रहा, जहां इसने ग्रोथ दर्ज की है. अगस्त में इसकी स्कूटर बिक्री बढ़कर 1,42,502 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,21,866 यूनिट्स थी. 


कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब ने अगस्त में अपनी सबसे ज्यादा 23,887 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. इसके अलावा, टीवीएस मोटर ने बताया कि उसकी तिपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त में घटकर 13,738 यूनिट रह गई थी, जो पिछले साल अगस्त में 18,248 यूनिट्स पर थी.