Top 10 Two Wheeler: मई महीने में हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ गए हैं. बीते महीने में टू-व्हीलर्स की जबर्दस्त डिमांड रही है. जहां हीरो मोटोकॉर्प हमेशा की तरह नंबर वन पायदान पर रही, वहीं दूसरे पायदान पर रही होंडा की बिक्री में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा एक कंपनी ऐसी भी रही जिसने 300% की ग्रोथ दर्ज की है. आइए देखते हैं कुछ प्रमुख कंपनियों की बिक्री के आंकड़े-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Motorcorp की बिक्री
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट रही. कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 यूनिट थी. बीते महीने घरेलू बिक्री 5,08,309 यूनिट थी, जो मई 2022 में 4,66,466 यूनिट थी. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में निर्यात घटकर 11,165 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 20,238 यूनिट था


Honda की बिक्री 6.6% घटी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री मई 2023 में सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत घटकर 3,29,393 यूनिट रही. एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री मई 2022 में 3,52,893 यूनिट थी. पिछले महीने होंडा मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 3,11,144 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,20,857 यूनिट थी. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका निर्यात घटकर 18,249 यूनिट रह गया. 


TVS की बिक्री
मई महीने में, TVS ने भारतीय घरेलू बाजार में 32% की वृद्धि हासिल की और कुल 330609 यूनिट्स बेचे. कंपनी ने दोपहिया वाहनों में कुल 287058 यूनिट्स और इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में 17953 यूनिट्स बेचे. साथ ही, ति-पहिया वाहनों में भी 11314 यूनिट्स बेचे गए.


Ola Electric की सेल
देश के प्रमुख दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, Ola Electric के लिए मई महीना काफी अच्छा रहा. कंपनी ने इस महीने में 35 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेचे. इस दौरान, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में 30% का हिस्सा अपने पास रखा. इसके अलावा, कंपनी ने ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 300% की ग्रोथ हासिल की. हालांकि, जून महीने से फेम सब्सिडी कम होने के कारण इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.