Aprilia RS 457 से उठा पर्दा, Ninja 400 और YZF-R3 को टक्कर देने आ रही ये `तूफानी बाइक`
Aprilia RS 457 Unveiled: अप्रिलिया आरएस 457 भारतीय बाजार में ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश होगी. उम्मीद है कि नई आरएस 457 की कीमत 4 लाख रुपये से 4.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है.
Upcoming Bike- Aprilia RS 457: इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता अप्रिलिया ने अपनी नई आरएस 457 फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक (Aprilia RS 457) को अनवील कर दिया है. मोटरसाइकिल को भारत में आधिकारिक तौर पर इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. यह ट्विन-सिलेंडर सब-500cc सेगमेंट में लेटेस्ट एंट्री होगी, जिसमें कावासाकी निंजा 400 और निंजा 300 जैसी कुछ बाइक्स पहले से हैं. हालांकि, निकट भविष्य में चीजें बदल जाएंगी क्योंकि यामाहा नई YZF-R3 और MT-03 लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, कावासाकी ने देश में निंजा ZX-4R लॉन्च करने की घोषणा भी की है. अप्रिलिया RS 457 का बाजार में इनसे ही मुकाबला रहने वाला है.
नई अप्रिलिया आरएस 457 के बारे में
नई अप्रिलिया आरएस 457 में बड़ी आरएस रेंज वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल सकते हैं. इसमें डबल फ्रंट फेयरिंग, स्लीक 2-इन-2 एग्जॉस्ट, अंडरबेली साइलेंसर, एलईडी फ्रंट हेडलैंप (एप्रिलिया की बड़ी बाइक्स के जैसे) और नया 5-इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. कंपनी का दावा है कि अप्रिलिया आरएस 457 को आरएस 660 का स्पोर्टी कैरेक्टर दिया गया है. हल्के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई मोटरसाइकिल हैंडलिंग में अच्छी होगी और इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलेगी.
नई अप्रिलिया आरएस 457 का इंजन
नया अप्रिलिया आरएस 457 में लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसमें डबल कैमशाफ़्ट टाइमिंग और प्रति सिलेंडर चार वाल्व हैं. नया 457cc ट्विन-सिलेंडर इंजन 48bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और पीछे मोनोशॉक है, दोनों प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ हैं. मोटरसाइकिल में सुपरमोटो मोड के साथ डुअल-चैनल एबीएस है. इसमें 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क हैं.
नई अप्रिलिया आरएस 457 में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं. इसमें 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर सेक्शन टायर हैं. मोटरसाइकिल का वजन सिर्फ 175 किलोग्राम है, जो KTM RC390 से सिर्फ 3 किलोग्राम अधिक है. यह राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ 3 राइडिंग मोड और 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ मिलेगी.