Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव जीतने से ज्यादा बीजेपी को हराने के लिए उतरेंगे वामदल, वृंदा करात ने किया साफ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2595647

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव जीतने से ज्यादा बीजेपी को हराने के लिए उतरेंगे वामदल, वृंदा करात ने किया साफ

Delhi Chunav 2025: वृंदा करात ने कहा कि माकपा दिल्ली में 6 में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है. इसके लिए, वे उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो भाजपा के खिलाफ सबसे मजबूत माने जाते हैं. यह रणनीति वाम दलों की एकजुटता को दर्शाती है. 

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव जीतने से ज्यादा बीजेपी को हराने के लिए उतरेंगे वामदल, वृंदा करात ने किया साफ

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आयोजन जल्द ही होने वाला है. चुनाव आयोग ने इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है, जिसमें वोटिंग 5 फरवरी 2025 को होगी और परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है. वहीं कांग्रेस भी अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है. 

वाम दलों का चुनावी मैदान में उतरना
इस बार वाम दलों ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वाम दल दिल्ली में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसके अलावा, अन्य सीटों पर भाजपा के खिलाफ मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन देने का भी निर्णय लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: क्या संगम विहार सीट पर जीत का चौका लगा पाएगी AAP? 80% पूर्वांचली मतदाता किसका देंगे साथ

वृंदा करात ने कर दी चुनावी रणनीति साफ

वृंदा करात ने कहा कि माकपा दिल्ली में 6 में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है. इसके लिए, वे उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो भाजपा के खिलाफ सबसे मजबूत माने जाते हैं. यह रणनीति वाम दलों की एकजुटता को दर्शाती है. वहीं आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा.

एजेंसी के साथ इनपुट

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!