Upcoming SUVs In October 2022: फेस्टिव सीजन आने ही वाला है. इस अवसर को भुनाने के उद्देश्य से कार निर्माताओं ने बाजार में नए उत्पाद उतारने शुरू कर दिए हैं. अक्टूबर 2022 में, अलग-अलग सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च होंगे. हाल ही में, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च हुई है और इसी महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी लॉन्च होने वाली है. इतना ही नहीं, अगले महीने यानी अक्टूबर में भी कई एसयूवी लॉन्च होने वाली है. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ASTON MARTIN DBX


एस्टन मार्टिन भारत में अपनी सबसे पावरफुल एसयूवी- DBX707 लॉन्च करने के लिए तैयार है. मॉडल की कीमतों की घोषणा 1 अक्टूबर 2022 को की जाएगी. इसमें 4.0L, V8, ट्विन-टर्बो इंजन मिलेगा, जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. इंजन 700bhp पावर और 900Nm टार्क डिलीवर करता है. यह 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और 292 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है.


BYD ATTO 3


BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने पुष्टि की है कि वह 11 अक्टूबर 2022 को भारत में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी. मॉडल को SKD (सेमी-नॉक्ड डाउन) किट से यहां असेंबल किया जाएगा और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 25-35 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. नई BYD इलेक्ट्रिक SUV में 49.92kWh और 60.49kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है, जो सिंगल फुल चार्ज पर क्रमश: 345km और 420km की रेंज पेश कर सकता है.


MG HECTOR FACELIFT


एमजी मोटर इंडिया ने पहले ही नई हेक्टर के कई टीज़र जारी कर दिए हैं, जो इस त्योहारी सीजन (संभवतः अक्टूबर 2022 में) शोरूम में आने के लिए तैयार हैं. एसयूवी में नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट तकनीक के साथ 14 इंच का बड़ा पोर्ट्रेट एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. यूनिट वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी. इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम मिलेगी. इसमें 7 इंच का फुली डिजिटल कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. 


MAHINDRA XUV300 FACELIFT


अपडेटेड Mahindra XUV300 अगले महीने लॉन्च हो सकती है. सबकॉम्पैक्ट SUV पहले से बेहतर डिज़ाइन, अपडेटेड इंटीरियर और ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. नई 2022 Mahindra XUV300 में नया 1.2L टर्बो T-GDI पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो ब्रांड की mStallion इंजन सीरीज का हो सकता है, जो 130bhp पावर और 230Nm टार्क जनरेट करता है. मौजूदा 1.5L डीजल यूनिट (115bhp/300Nm) भी मिलती रहेगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर