Vehicle Sales In April 2024: भारत में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 परसेंट बढ़कर 22,06,070 यूनिट हो गई. उद्योग निकाय फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने बुधवार को यह जानकारी दी. अप्रैल 2023 में कुल व्हीकल रजिस्ट्रेशन 17,40,649 यूनिट रहा था. पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री पिछले महीने 16 परसेंट बढ़कर 3,35,123 यूनिट हो गई जबकि 2023 के समान महीने में यह 2,89,056 यूनिट थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह अप्रैल में दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 33 परसेंट बढ़कर 16,43,510 यूनिट हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,33,763 यूनिट था. अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की रिटेल बिक्री में सालाना आधार पर दो परसेंट की वृद्धि हुई और यह 90,707 यूनिट पर पहुंच गई. अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 9 परसेंट बढ़कर 80,105 यूनिट हो गई जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री 1 परसेंट बढ़कर 56,625 यूनिट रही. 


फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता और अनुकूल बाजार भावनाओं (विशेष रूप से नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्यौहारों के आसपास) को समर्थन मिला. फाडा के अनुसार, उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन रिटेल आंकड़े जुटाए हैं.


इससे पहले फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई थी कि मार्च में कुल पंजीकरण सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,27,177 यूनिट रहा था. मार्च 2023 में 3,43,527 यूनिट्स की तुलना में पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री मार्च 2024 में 6 प्रतिशत घटकर 3,22,345 यूनिट रही थी. हालांकि, दोपहिया व्हीकलों का पंजीकरण सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 15,29,875 यूनिट रहा था.


(इनपुट- भाषा)