Volkswagen Virtus Booking: नई वर्टस सेडान की बुकिंग भारत में शुरू, शानदार फीचर्स से लैस है कार
फोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने बिल्कुल नई Virtus Sedan की बुकिंग देश में शुरू कर दी है जिसे 9 जून 2022 को लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी के कार लाइनअप में नई कार लंबे समय से बिक रही वेंटो की जगह लेने वाली है. नई वर्टस को खूब सारे हाइटेक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Volkswagen Virtus Booking: फोक्सवैगन इंडिया 9 जून 2022 को बिल्कुल नई वर्टस सेडान से पर्दा हटाने वाली है जो MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस नई प्रीमियम सेडान को खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है और Volkswagen के कार लाइनअप में नई Virtus लंबे समय से बिक रही Vento की जगह लेने वाली है. इस कार को स्कोडा और फोक्सवैगन दोनों ने मिलकर तैयार किया है और कंपनी ने अब भारत में इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. ये सेडान पहले से कई विदेशी बाजारों में बेची जा रही है और अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है. दिखने में नई फोक्सवैगन वर्टस काफी खूबसूरत है.
हाइटेक फीचर्स वाली सेडान
कार को स्पोर्टी डिजाइन में पेश किया गया है जो पैने लुक और दमदार ग्रिल के साथ लॉन्च की जाने वाली है. कार के अगले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल सामान्य तौर पर दिए गए हैं. जर्मनी की इस वाहन निर्माता ने इस कार को दो रंगों में पेश किया है जो वर्टस के जीटी लाइन वेरिएंट के लिए है. एक्सटीरियर के साथ कार का इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है और यहां 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार के महंगे वेरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, हिल होल्ड कंट्रोल और 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Ertiga Vs Carens Vs Triber: कीमत, माइलेज और फीचर्स के मामले में कौन सी कार है सबसे अच्छी
फोक्सवैगन वर्टस की अनुमानित कीमत
कंपनी ने वर्टस को सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश किया है जिनमें 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन शामिल हैं. कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं जो 1.0-लीटर वेरिएंट को मिले हैं. दमदार 1.5-लीटर इंजन के साथ कंपनी ने 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया है. कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और 9 जून को की कीमत का ऐलान किया जाएगा. हमारा मानना है कि नई सेडान की एक्सशोरूम कीमत 10 से 18 लाख रुपये के बीच होगी. भारत में नई कार का मुकाबला होंडा सिटी, ह्यून्दे वर्ना और मारुति सुजुकी सिआज से होगा.