Disadvantages Of Loud Music In Car: बहुत से लोगों को लगता है कि कारों में अगर म्यूजिक सिस्टम शानदार ना हो तो ड्राइविंग में मजा नहीं आता. लोगों को ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक सुनना पसंद आता है. लेकिन, क्या आपने यह सोचा है कि म्यूजिक सिस्टम का लापरवाही से इस्तेमाल आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. दरअसल, बहुत से लोगों को ड्राइविंग के दौरान तेज आवाज में म्यूजिक सुनने की आदत होती है, जो कि खतरनाक है. कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से कई नुकसान हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानों को नुकसान


तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से कानों को नुकसान हो सकता है, जो सुनने में कमी, बहरेपन और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है. वैसे भी कार में स्पेस कम होता है और कार चारों ओर से बंद होती है, जिससे आवाज आपके कारों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.


ध्यान भटकना


तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से ड्राइविंग से ध्यान भटक सकता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. ज्यादा तेज म्यूजिक होने से आपका ध्यान ड्राइविंग से हटकर म्यूजिक पर शिफ्ट हो जाता है और आप म्यूजिक से कनेक्ट कर लेते हैं. यह हादसे का कारण बन सकता है, जो जानलेवा भी हो सकते हैं.


बाहर की आवाज नहीं आएगी


कार के अंदर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से आप आसपास की आवाजों को सुनने में असमर्थ हो सकते हैं, जिससे आप सड़क के किसी भी खतरे को पहचानने और उससे बचने में असमर्थ हो सकते हैं. आपको किसी हॉर्न आदि की आवाज नहीं आएगी और आप अन्य वाहनों से बचाव नहीं कर पाएंगे.


अगर आप अपनी कार में म्यूजिक बजाते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप इसे कम आवाज में बजाएं. कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे- म्यूजिक की आवाज को कम रखें और म्यूजिक को बजाने के दौरान भी आसपास की आवाजों को सुनते रहें.