What To Do If Car Brake Fail: सोचकर देखिए कि आप 100kmph की स्पीड पर कार चला रहे हैं और उसके ब्रेक फेल हो जाएं तो क्या करेंगे? यह सवाल बहुत से लोगों के मन में आ सकता है. अगर आपके मन में भी आया है और अब इसका जवाब तलाश रहे हैं तो चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जो ऐसी स्थिति में आपके काम आ सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. वॉर्निंग लाइट्स
अपने आसपास के वाहनों को सचेत करने के लिए वॉर्निंग लाइट्स ऑन कर दें. इसके साथ ही, हॉर्न बजाते रहें. इससे ट्रैफ़िक साफ करने में मदद मिलेगी क्योंकि सड़क पर मौजूद अन्य लोग सावधान हो जाएंगे और आपके रास्ते से हट जाएंगे.


2. ब्रेक पैडल पंप करते रहें
आधुनिक कारों में डुअल ब्रेकिंग सिस्टम आता है. ऐसे में ब्रेक पैडल लगातार पंप करते रहने से ब्रेक प्रेशर बनने की संभावना रहती है और आधे ब्रेक लग सकते हैं. हालांकि, अगर दोनों ब्रेकिंग सिस्टम फेल हुए होंगे तो यह तरीका काम नहीं करेगा.


3. इंजन ब्रेकिंग
पूरी तरह से ब्रेक फेल होने की स्थिति में इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें. इससे कार को धीमा किया जा सकता है. यह प्रभावशाली तरीका है. एक्सलरेटर छोड़ दें और एक-एक करके निचले गियर में शिफ्ट करते जाएं. ऑटोमेटिक कारों में यह काम पैडल शिफ्टर से करें.


4. हैंडब्रेक का इस्तेमाल
धीरे-धीरे कार को पहले या दूसरे गियर में ले आएं. फिर जब स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के नीचे आ जाए तब हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें. याद रखें कि ऐसा करते समय पीछे से कोई गाड़ी नहीं आ रही हो वरना मुसीबत बढ़ सकती है.


5. अन्य उपाय
अगर आसपास रेत या मिट्टी दिखे तो कार को कंट्रोल में रखते हुए उसपर चढ़ा दें. इससे कार की स्पीड कम हो जाएगी और वह रुक जाएगी. ऐसा करते समय सावधानी जरूर बरतें.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स