Tata Nexon & Maruti Brezza Price Comparison: नई 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) लॉन्च कर दी गई है. नया नेक्सन मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है. हालांकि, वेरिएंट्स ज्यादा है, जिनकी कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. बाजार में इसका असली और ज्यादा कड़ा मुकाबला मारुति ब्रेजा से रहता है, जिसका बीते साल फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजबूत दावेदारी


मारुति ब्रेजा सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में मजबूत दावेदारी रखती है. लेकिन, नेक्सन भी कहीं से कहीं तक कम नहीं है. यह भी कई महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रह चुकी है. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाया गया है, जिससे बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद है. खैर, अब बहुत से लोग यह जानना चाह रहे होंगे कि ब्रेजा और नेक्सन में से कौनसी एसयूवी ज्यादा सस्ती है. तो यहां बता दें कि नेक्सन पहले भी ब्रेजा से सस्ती थी और अब फेसलिफ्ट वर्जन में भी सस्ती ही है.


कौन सी एसयूवी सस्ती?


टाटा नेक्सन साफ तौर पर ब्रेजा से ज्यादा किफायती है. इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट भी मारुति ब्रेजा के एंट्री-लेवल वेरिएंट से किफायती है. यही कहानी टॉप-स्पेक ट्रिम के साथ है. नई टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये तक है जबकि मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. यानी, नेक्सन का बेस वेरिएंट करीब 19 हजार रुपये सस्ता है और टॉप वेरिएंट 1 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है.


नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें (एक्स शोरूम)


  • Smart- 8,09,990 रुपये

  • Smart+/S Option- 9,09,990 रुपये

  • Pure/S Option- 9,69,990 रुपये 

  • Creative- 10,99,990 रुपये

  • Creative+/S Option- 11,69,990 रुपये

  • Creative AMT- 11,69,990 रुपये

  • Creative DCA- 12,19,990 रुपये

  • Fearless DCA- 12,19,990 रुपये

  • Fearless/ S Option- 12,49,990 रुपये

  • Fearless+/S Option- 12,99,990 रुपये


नेक्सन के डीजल वेरिएंट्स की कीमतें (एक्स शोरूम)


  • Pure- 10,99,990 रुपये

  • Creative- 10,99,990 रुपये

  • Fearless- 10,99,990 रुपये

  • Creative AMT- 12,99,990 रुपये

  • Fearless AMT- 12,99,990 रुपये