Tata Punch EV Vs Nexon EV: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसकी नेक्सन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. लेकिन, अब टाटा मोटर्स की ओर से ही एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च कर दी गई है, जिसकी कीमत नेक्सन ईवी से कम है लेकिन रेंज के मामले में यह नेक्सन ईवी के काफी करीब है. इसका नाम टाटा पंच ईवी है. अब सवाल है कि क्या यह नेक्सन ईवी के लिए खतरा बन सकती है? चलिए, समझते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो पंच ईवी और नेक्सन ईवी के बीच एक सेगमेंट का अंतर है. दोनों ही सब-4 मीटर कैटेगरी की हैं लेकिन पंच ईवी इसके भी नीचे के सेगमेंट- माइक्रो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में फॉल करती है जबकि नेक्सन ईवी इससे बड़ी है. यानी, यह साइज में पंच से ज्यादा बड़ी है, ज्यादा केबिन स्पेस ऑफर करती है और ज्यादा बड़ी ब्रैंड वैल्यू रखती है. लेकिन, पंच की ओवरऑल लोडिंग्स भी अट्रैक्टिव हैं. इसमें भी अच्छे फीचर्स और बड़ा बैटरी पैक मिलता है. इसके अलावा कीमत तो कम है ही.


टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. 14.74 लाख रुपये पर नेक्सन ईवी का बेस वेरिएंट मिलता है, जो 325 किलोमीटर की रेंज (क्लेम्ड) ऑफर करता है जबकि 15.49 लाख रुपये प्राइस पर पंच ईवी का टॉप वेरिएंट मिलता है, जो 421 किलोमीटर रेंज (क्लेम्ड) ऑफर करता है.


टाटा पंच ईवी का बेस वेरिएंट 315 किलोमीटर रेंज (क्लेम्ड) दे सकता है, जो कुल 10.99 लाख रुपये का है जबकि नेक्सन ईवी का बेस वेरिएंट 325 किलोमीटर की रेंज (क्लेम्ड) देता है जबकि यह 14.74 लाख रुपये का है. ऐसे में जिन लोगों का बजट कम है लेकिन ज्यादा रेंज वाली ईवी चाहते हैं तो उनका झुकाव नेक्सन के मुकाबले पंच टीवी की ओर हो सकता है. हालांकि, यहां उन्हें साइज और केबिन स्पेस से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा.


पंच ईवी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. इसमें एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ, छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स हैं.


कार में दो बैटरी पैक- 25केडब्ल्यूएच (82पीएस/114एनएम) और 35केडब्ल्यूएच (122पीएस/190एनएम) का ऑप्शन है. 25केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल 315 किलोमीटर रेंज और 35केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल 421 किलोमीटर देता है. 


नोट- सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.