Yamaha MT-03 & YZF-R3 Launch: यामाहा MT-03 और R3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 4.59 लाख रुपये और 4.64 लाख रुपये है. यामाहा आर3 पहले भारत में बेची जाती थी लेकिन फिर बंद कर दी गई थी. वहीं, एमटी-03 को पहली बार भारतीय बाजार में लाया गया है. दोनों मोटरसाइकिलें- यामाहा MT-03 और YZF-R3 एक ही डायमंड-टाइप ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड हैं. हालांकि, बॉडीवर्क अलग है. MT-03 में कम बॉडीवर्क और अपराइट पोजिशन है जबकि R3 में फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार और टक्ड-डाउन राइडिंग पोजिशन है. लेकिन, प्रोपर स्पोर्टबाइक जितनी आक्रामक नहीं लगती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MT-03 और YZF-R3 का इंजन


स्ट्रीट नेकेड MT-03 और फुली-फेयर्ड YZF-R3 में समान इंजन है. दोनों बाइक्स 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती हैं, जो 41bhp और 29.5Nm आउटपुट देता है. इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा गया है. इन दोनों में क्विकशिफ्टर नहीं मिलता है. यह अजीब है क्योंकि एंट्री-लेवल R15 में क्विकशिफ्टर आ जाता है.


दोनों के फीचर्स


दोनों मोटरसाइकिलों में नॉन-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, 17 इंच व्हील, डुअल चैनल एबीएस, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बहुत से फीचर्स हैं. लेकिन, दोनों में ही कॉर्नरिंग एबीएस या ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड्स नहीं हैं.


मुकाबला


MT-03 बाइक अपने सेगमेंट में केटीएम 390 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को टक्कर देगी. वहीं, आर 3 का मुकाबला केटीएम आरसी 390, टीवीएस अपाचे 310 आरआर, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और नई लॉन्च हुई अप्रिलिया आरएस457 जैसी बाइक्स से है.