Mahakumbh 2025 Politics: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सियासत गर्म है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर तीखे सवाल उठाए.
Trending Photos
Mahakumbh 2025 Politics: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सियासत गर्म है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर तीखे सवाल उठाए. पहले वीडियो में पंटून पुल दिखाए गए और पूछा गया कि 22 में से सिर्फ 9 पंटून पुल ही क्यों काम कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में बिजली के खंभों की तस्वीरें दिखाते हुए सवाल किया गया कि खंभों से तार गायब क्यों हैं. तीसरे वीडियो में पुलिस कार्यालय की अधूरी रंगाई-पुताई को लेकर तंज कसा गया. इन वीडियो के जरिए अखिलेश ने महाकुंभ की तैयारियों और प्रबंधन पर सवाल खड़े किए.
पंटून पुल और बिजली के खंभे
ज़ी न्यूज़ के संवाददाता प्रमोद शर्मा ने अखिलेश के दावों की पड़ताल के लिए मौके का दौरा किया. पंटून पुलों की स्थिति पर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि काम तय समयसीमा के अनुसार चल रहा है और जल्द ही सभी पुल चालू हो जाएंगे. बिजली के खंभों से तार गायब होने के सवाल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यह दावे निराधार हैं. एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने कहा, "जो भी संदेह है, लोग खुद आकर देख सकते हैं."
ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा… pic.twitter.com/gONI5F25LW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2024
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन
दिनांक: 25 दिसंबर, 2024
संवाददाता: पीडीए पत्रकारसमाचार:
देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे!
समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई… pic.twitter.com/HKAMaJyNpa
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2024
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन
दिनांक: 26 दिसंबर, 2024
संवाददाता: पीडीए पत्रकारसमाचार:
22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाक़ी नौ दो ग्यारह
मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये… pic.twitter.com/jV0Tjc86Ur
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2024
महाकुंभ की तैयारियों पर संतोष
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर साधु-संतों ने संतोष जताया. उनका कहना है कि योगी सरकार ने आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तैयारी की है. संतों ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के दावे सिर्फ राजनीति का हिस्सा हैं और उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है.
गंगा-जमुनी तहज़ीब पर विवाद
महाकुंभ के दौरान दुकान लगाने को लेकर मुस्लिम व्यापारियों की अपील भी चर्चा में है. उनका कहना है कि गंगा-जमुनी तहजीब के तहत उन्हें भी मेले में व्यापार करने का मौका मिलना चाहिए. हालांकि, साधु-संत इस पर सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि कुंभ मेले में मुस्लिम व्यापारियों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है.
तैयारियों पर भरोसा
प्रयागराज के स्थानीय निवासियों ने महाकुंभ की तैयारियों पर संतोष जताया. उनका कहना है कि आयोजन की भव्यता और सुविधा को लेकर सरकार ने बेहतर काम किया है.
सियासत बनाम सच्चाई
अखिलेश यादव के दावों की पड़ताल में यह साफ हुआ कि महाकुंभ की तैयारियां निर्धारित समयसीमा के अनुसार चल रही हैं. प्रशासन और जनता, दोनों का मानना है कि योगी सरकार के प्रयास प्रशंसनीय हैं.