Yamaha R15 V4 Dark Knight Edition: यामाहा मोटर कंपनी ने देश में अपनी बेहद लोकप्रिय YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट किया है. बाइक को नई 'डार्क नाइट' कलर स्कीम दी गई है और मॉडल की कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है. यह रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.81 लाख रुपये, 1.82 लाख रुपये और 1.86 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि Yamaha R15 V4 Dark Knight में कलर स्कीम के अलावा बाकी वेरिएंट्स की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन आता है, जो 18.4bhp और 14.2Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 282मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Yamaha R15 V4 में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) आता है. सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर शामिल है.


Yamaha R15 V4 की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 1990mm, 725mm और 1135mm है. इसका व्हीलबेस 1325mm का है और इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसकी सीट की ऊंचाई 815mm है. फीचर्स की बात करें तो इसमें बाई-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुल्ली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप आदि जैसे फीचर्स हैं.


यामाहा की योजना
जापानी दोपहिया निर्माता यामाहा जल्द ही अपनी R3 को भारत में वापस लाएगी. इसके साथ ही, Yamaha MT-03 को भी लाने की योजना है. दोनों मॉडल 321cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस हैं, जो 42PS टॉप पावर और 29Nm पीक टार्क जनरेट करते हैं. आने वाले महीनों में कंपनी एमटी-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, एमटी-07 और एमटी-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक भी पेश करेगी.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स