Shukrawar Ke Upay: सनातन हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन लक्ष्मी का दिन मानते है. शुक्रवार के दिन यदि आप मां लक्ष्मी की  विधि विधान से पूजा करते हैं, तो मां लक्ष्मी आप पर जरूर प्रसन्न होकर अपकी हर इच्छा पूरी कर सकती है.  और आपकी जिंदगी से हर संकट को दूर कर सकती है. हमारे शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिविधान से पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माता लक्ष्मी धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती है. कहा जाता है कि समुद्र से इनका जन्म हुआ था और इन्होंने श्री हरि यानी विष्णु जी से विवाह किया था. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है साथ ही वैभव भी मिलता है. यदि लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय भी किए जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे आपके पास कभी धन की कोई कमी नहीं होगी. 


शुक्रवार के उपाय (Shukrawar Ke Upay)


- कहते हैं घर में शाम का वक्त ऐसा होता है, जिस समय लक्ष्मी जी का आना होता है इसलिए शाम के समय सारे घर  की लाइट जला देनी चाहिए.


- मां लक्ष्मी को मोगरा पसंद है इसलिए उन्हें मोगरे का इत्र अर्पित करना चाहिए और रति और कामसुख के लिए गुलाब का इत्र चढ़ाना चाहिए. 


- साथ ही शुक्रवार के दिन सुबह के समय गो-माता को ताज़ी रोटी खिलाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी.


- शाम के समय कभी भी घर में झाड़ू न लगाएं  इससे घर की लक्ष्मी  बाहर चली जाती है. 


शुक्रवार के टोटके (Shukrawar Ke Totke)


- घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करें.


- सफेद चंदन का तिलक करें.
 
- पानी में चंदन मिलाकर स्नान करें.


- लक्ष्मी नारायण मंदिर में या फिर अपने घर के पूजाघर में लक्ष्मी-नारायण की पूजा करके उन पर गुलाबी फूल चढ़ाएं.


- चांदी का टुकड़ा या चंदन की लकड़ी नदी या नहर में प्रवाहित करें.


- पूजा के दौरान सुगंधित पदार्थ का इस्तेमाल करें. 


- संतान प्राप्ति के लिए पति-पत्नी साथ में हरसिंगार का पौधा घर में लगाएं तथा उसको ऐसे सींचे, जैसे अपने छोटे बच्चे की देखभाल करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें