‘पुष्पा 2’ ने कमाए 2000 करोड़.. कोमाटिरेड्डी ने अल्लू अर्जुन से की 20 करोड़ देने की मांग; बोले- ‘पीड़ित परिवार को इतना...’
Advertisement
trendingNow12570852

‘पुष्पा 2’ ने कमाए 2000 करोड़.. कोमाटिरेड्डी ने अल्लू अर्जुन से की 20 करोड़ देने की मांग; बोले- ‘पीड़ित परिवार को इतना...’

Pushpa 2 Premier Stampede Case: हाल ही में कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने अल्लू अर्जुन से ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में हुई भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 20 करोड़ देने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन को पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं माने. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

Komatireddy Demands Allu Arjun Pay 20 Cr

Komatireddy Demands Allu Arjun Pay 20 Cr: अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में भगदड़ केस में मारी गई महिला के केस को लेकर बड़ी मुसिबत में फंस हुए हैं. इस केस में उनको 13 दिसंबर को उनके घर से गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, उनको उसी दिन हाई कोर्ट से बेल मिल गई थी, लेकिन पेपर वर्क में देरी होने के चलते उनको एक दिन जेल में बितानी पड़ी थी और उनके शनिवार को जेल से छोड़ दिया गया था. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

इसी बीच रविवार को प्रेस से बात करते हुए मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कहा कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने अल्लू अर्जुन से मांग की कि वे फिल्म के कलेक्शन में से 20 करोड़ निकालकर भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार की मदद करें. ये बयान प्रदर्शनकारियों द्वारा अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ के तुरंत बाद आया, जो पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. हालांकि, इस हमले के बाद उनके बच्चों को उनके दादा के घर भेज दिया गया है. 

मंत्री ने अल्लू अर्जुन से 20 करोड़ देने की मांग की

वहीं, कोमाटिरेड्डी ने आगे बात करते हुए बताया कि एक्टर को थिएटर में न जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. उनकी खुली छत वाली कार से फैंस का अभिवादन किया गया, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई. इस भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मंत्री ने आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन को पुलिस ने स्थिति की गंभीरता बताई थी, फिर भी उन्होंने फिल्म देखने पर जोर दिया. मंत्री ने कहा कि उनकी फिल्म ने बड़ा कलेक्शन किया है. 

‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला: हैदराबाद पुलिस का बड़ा दावा, अल्लू अर्जुन पर लगाए गंभीर आरोप; बोले- ‘हमारे पास वीडियो..’

अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को देंगे 25 करोड़

उन्होंने कहा, 'जब उनकी फिल्म हजारों करोड़ का कलेक्शन कर रही है, तो क्या वे पीड़ित परिवार को ₹20 करोड़ की मदद नहीं कर सकते? ये मेरी मांग है कि अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माता परिवार की मदद करें'. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए ₹25 करोड़ के मदद की घोषणा की. हालांकि, पुलिस ने एक वीडियो जारी कर एक्टर के दावों को खारिज कर दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस के अनुरोध को अनदेखा किया और आधी रात तक थिएटर में मौजूद रहे.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news